डीएम ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक, भीड़ न करने का दिया निर्देश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

 

ईद- मिलादुन्नवी/बारावफात पर्व को सकुशल कराने पर चर्चा

अयोध्या। ईद- मिलादुन्नवी/बारावफात पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को डीएम अनुज  कुमार झा ने धर्मगुरुओं संग चर्चा बैठक की। भीड़ अनुमति मुताबिक रखने को कहा। बैठक ने डीएम अके अलावा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एडीएम सिटी सलिल पटेल, एसपी सिटी, सहायक नगर आयुक्त सहित विद्युत विभाग, नगर निकायों, पीडब्लूडी आदि विभागों के अधिकारी व मुस्लिम धर्म गुरू तथासम्भ्रांत नागरिक रहे। डीएम ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप जारी दिशा निर्देशों/अनुमतियों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश दिए।

कहा कि किसी भी कार्यक्रम में अनुमति से अतिरिक्त भीड़ किसी भी दशा में न हों। कोई भी जलसा रोड पर नहीं होगा बल्कि मस्जिद अथवा किसी कैंपस में हो सकता है किंतु इसमें भी सीमित संख्या में ही लोग शामिल हो सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड का खतरा अभी टला नही है।अमेरिका जैसे देश में अभी भी कोरोना के रोजाना लगभग 500 तथा रूस में रोजाना 1000 लोगों की मृत्यु हो रही है। ऐसे में हमें भी सावधानी बरतने और सभी को अपना और अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखने तथा कोविड-19 से बचाव संबंधी उपायों का पालन करते रहने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने नगर निगम व पीडब्लूडी विभाग को मस्जिदों तक जाने वाले रास्तों व सम्बंधित अन्य मार्गो को ठीक कराने, नगर निगम बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने कहा कि गाइडलाइन हमारी सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिगत जारी की गयी है। इसका सभी पालन करें। परम्परागत तरीके से सकुशल पर्व को मनाये जाने के साथ ही कोविड को नजरंदाज न किया जायें। लंगरों में भीड़ सम्भावना से अधिक होती अतः भीड़ भाड़ न किया जाये। कमेटी के सदस्यों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर प्रतीकात्मक जुलूस की ही अनुमति मिलेगी। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने, किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक भाषण, नारे आदि से बचने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो, आडियो, वीडियो, मैसेज आदि फारवर्ड न करें , ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस को दें जिस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya