-मार्गो के चौड़ीकरण को लकर अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अयोध्या धाम के विकास हेतु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के तीन मुख्य सम्पर्क मार्गो यथा-राम पथ नयाघाट से सहादतगंज (मेन स्पाइन रोड) के चौड़ीकरण, भक्ति पथ (श्रृंगार हाट से हनुमानगढ़ी होते हुये श्रीराम जन्मभूमि तक) के चौड़ीकरण, श्री राम जन्मभूमि पथ (सुग्रीव किला से श्रीराम जन्मभूमि मार्ग) के निर्माण सम्बंधी कार्यो के प्रगति की समीक्षा की तथा मार्गो के निर्माण के सम्बंध में वन विभाग, पीडब्लूडी, विद्युत, जल निगम आदि विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने मार्गो के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण संबंधी समस्त तैयारियों एवं कार्यो को समय से पूर्ण करने व सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उक्त मार्गो सहित धर्म पथ (नयाघाट से साकेत पेट्रोल पम्प) तथा चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यो की भी जानकारी ली। उन्होंने मुख्य अभियन्ता विद्युत, मुख्य अभियंता पीडब्लूडी व जल निगम को आपस मे बेहतर समन्वय कर मार्गो में विद्युत तारों के भूमिगत करने व अन्य कार्यो को गुणवत्ता के साथ आपेक्षित समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य अभियन्ता विद्युत, मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी, प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी खंड 3 व खंड 4, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम खंड, तारों को भूमिगत करने वाली कार्यदाई संस्था लॉरेंस एंड टर्बो के प्रोजेक्ट मैनेजर, जल निगम नागर कार्य इकाई के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।