-दोनों सत्रों में 134 को लगाया गया था टीका
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा बृहस्पतिवार दोपहर सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर टीकाकरण के सम्बंध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में दोनों सत्रों में टीकाकरण का कार्य संचालित पाया गया। निरीक्षण के समय तक 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के टीकाकरण सत्र पर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 19 व्यक्तियों का टीकाकरण तथा 18 से 45 वर्ष आयु वाले टीकाकरण सत्र पर निर्धारित लक्ष्य 220 के सापेक्ष 117 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका था।
इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अबसार अली अंसारी को कोविड-19 से सुरक्षा हेतु जारी टीकाकरण कार्य को नियमित सुचारू रूप से संचालित कराने तथा टीके की प्रथम खुराक ले चुके सभी लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक से आच्छादित करने पर विशेष ध्यान देने तथा टीकाकरण हेतु निर्धारित लक्ष्य को रोजाना पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों को पाइप लाइन के माध्यम से आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के सिविल कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में ऑक्सीजन पाइप लाइन के कार्य को भी तत्काल आरंभ कराने के निर्देश दिए।