निगरानी समितियों के सदस्यों को दी गई सुरक्षा किट
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में गठित ग्राम निगरानी समितियों के सभी सदस्यों जिसमें समिति अध्यक्ष प्रधान व सहयोगी आशा बहुओं आदि को कोबिड-19 से बचाव हेतु विकास भवन कंट्रोल रूम में सुरक्षा किट वितरित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस किट में पर्याप्त मात्रा में मास्क, साबुन, सैनिटाइजर एवं ग्लब्स रखे गये हैं, इस सुरक्षा किट को जनपद की सभी सभी ग्राम पंचायतों (835 ग्राम पंचायतों) में गठित ग्राम निगरानी समितियों को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे निगरानी समिति के प्रत्येक सदस्य द्वारा प्रतिदिन उपयोग किया जाना है जिससे इस महामारी से वे दूसरों को बचाने के साथ-साथ उनकी स्वयं की भी सुरक्षा हो सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) दीपक सेन व अविरल पाठक उपस्थित थे।