-नियमित रूप से दवा और भोजन करने की दी सलाह
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने विश्व क्षयरोग दिवस पर जिन दो क्षयरोगियों को गोद लिया था। सोमवार को उन्हीं को गोद लिये हुये दोनों क्षयरोगियों सोनी सिंह एवं दिव्या यादव का कुशल क्षेम पूछा । डीएम ने उन्हें पुनः पोषण आहार उपलब्ध कराया। उनको नियमित रूप से दवा और भोजन करने की सलाह दी गयी।
इस अवसर पर डीएम ने जिला क्षयरोग अधिकारी डा. अजय मोहन को निर्देश दिया कि सभी क्षयरोगियों को समय से निःक्षय पोषण योजना का लाभ मिले साथ ही यह भी निर्देश दिया कि गोद लिये हुये क्षयरोगियों की समीक्षा प्रतिमाह करें। जिला अधिकारी ने जनता से अपील की कि दो सप्ताह से अधिक खांसी,बुखार,वजन कम होना,शाम के समय बुखार महसूस होना तथा खांसी में खून आने पर अपने नजदीकी स्वस्थ्य केन्द्र में चिकित्सक से सलाह ले ंतथा बलगम जांच कराएं।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारीअनिता यादव ने दो नए क्षयरोगी नेहा गौड़ एवं प्रिया मौर्या को गोद लेकर उनको पोषण आहार की किट प्रदान की साथ ही उनको नियमित रूप पूरा इलाज करने और पोष्टिक भोजन करने की सलाह दी । इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अजय मोहन भी मौजूद रहे।