अयोध्या। जिला महिला व पुरुष चिकित्सालयों के रैन बसेरों का देर रात जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। अचानक रैन बसेरों का निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला जिला अस्पताल के रैन बसेरे में काफी अनियमित्ता देखने को मिली। जिसके लिए डीएम ने सीएमएस डॉ. शशिकांत शुक्ला को कड़ी फटकार लगाते हुए रैन बसेरों को दुरूस्त करने की हिदायत देते हुए कहा कि उक्त रैन बसेरा मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के रुकने के लिए है न कि नशेड़ियों और जुवाड़िओं के लिये। निरीक्षण के दौरान ही रैन बसेरा में कुछ अनुचित व्यक्ति भी मेले जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिला महिला चिकित्सालय के रैन बसेरा से जो दो व्यक्ति मिले उनके पास से पुलिस ने 50 पुड़िया स्मैक बरामद किया।
जिला महिला चिकित्सालय के रैन बसेरे में मुखबिर द्वारा रिकाबगंज चौकी इंचार्ज अमित कुमार को सूचना मिली कि रैन बसेरे में दो अभियुक्त लियाकत अली पुत्र रियासत अली आयु 38 वर्ष निवासी सुचिता गंज बाजार थाना रौनाही के पास से 30 पुड़िया स्मैक नंदलाल पुत्र रामदयाल आयु 50 वर्ष निवासी कुरावा थाना पूरा कलंदर के पास से 20 पुड़िया स्मैक रिकाबगंज चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने आज दोपहर गिरफ्तार किया जिसे धारा 8/21 के अंतर्गत न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
17
previous post