बीकापुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने तहसील बीकापुर में लाकडाउन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम बीकापुर जयेंद्र कुमार तथा सीओ पुलिस कोमल मिश्रा लॉक डाउन की स्थिति तथा संक्रमण से बचने के उपायों को अमल में लाने के निर्देशों के संबध में पूछा। अयोध्या और सुल्तानपुर सीमा चौरे बाजार पहुंचकर सीमा पर स्थित का जायजा लिया और सीमा पर तैनात दरोगा और जवान को कई सख्त निर्देश दिए जिसका अनुपालन हर हाल में होना चाहिए वरना लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद प्रशासन का पूरा अमला एफबीआई (खाद्यान्न गोदाम) खजुरहट पहुंचकर कर तैनात कर्मचारी से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आए खाद्यान्न के बारे में जानकारी प्राप्त की और उसी परिसर में स्थित गेहूं क्रय केंद्र का भी जायजा लिया। अयोध्या- सुल्तानपुर सीमा चौरे बाजार से वापस लौटते समय बीकापुर किसान सेवा साधन सहकारी समिति में खुले गेहूं क्रय केंद्र के बारे में सचिव दिनेश कुमार वर्मा से गेहूं क्रय केंद्र पर कितना बिक्री किसानों ने किया, जिस पर बताया गया कि दो किसान अभी तक अपना गेहूं की तौल बिक्री किए ,77कुंतल 50 किलो की खरीदारी 20 अप्रैल तक हो चुकी है। इस दौरान तहसीलदार दिग्विजय सिंह, सीओ पुलिस कोमल मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव, सहित कर्मचारी डीएम के निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
डीएम ने लॉकडाउन का किया औचक निरीक्षण
27