उत्कृष्ट कार्य करने वालो को डीएम ने किया सम्मानित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मार्ग पर दुर्घटना होने के दौरान मदद करने वाले 10 लोगों को नेक आदमी (गुड सेमिरिटन) पुरस्कृत किया गया जिसमें चन्द्रेश चौरसिया, नाका बाईपास सुल्तानपुर रोड अयोध्या तथा चमकोर सिंह, गनौली थाना पटरंगा जनपद अयोध्या एवं सिविल पुलिस व यातायात पुलिस के 08 कास्टेबल एवं हेड कांस्टेबल आरक्षी ओम प्रकाश सिंह, थाना पूराकलंदर आ0 अभिषेक प्रताप सिंह, को0नगर, हे0का0टी0पी0 जयशंकर पाण्डेय, यातायात पुलिसख् आ0 राजेश कुमार निषाद, थाना कैन्ट, का0टी0पी0 शरद चन्द्र वर्मा, यातायात पुलिस, आ0 विश्वदीप तिवारी, को0नगर, आ0 आकाश कुमार, थाना पटरंगा, आ0 बृजेश यादव को मिलाकर 10 लोगों को पुरस्कत किया गया।
31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 11 जनवरी से 17 जनवरी तक हुआ था। इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जनपद में सड़क दुर्घटना होने पर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाने में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों एवं हववक ेंउंतपजंद (नेक आदमी) को जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं शाल ओढ़ाकर व रू0 2100 देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम के दौरान अपने उदबोधन में यह व्यक्त किया गया कि दुर्घटना के समय मदद करने वाले व्यक्ति की भूमिका अद्वितीय होती है जिसके प्रयास से घायल व्यक्तियों को जीवनदान मिलता है। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि जनसामान्य में इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए एवं सभी को जागरूक किया जाए कि कोई भी दुर्घटना होने पर वहाँ मौजूद व्यक्ति घायल व्यक्तियों को तत्काल यथा सम्भव प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करायें और उन्हें नया जीवन प्रदान करें। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), एसडी सिंह एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा वाहन डीलर एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya