– दुकानों पर सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग अनिवार्य
अयोध्या। जनपद में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए डीएम और एसएसपी शहर का जायजा लेने निकले। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने दुकानों पर जाकर कोविड प्रोटोकॉल के पालन की करने की हिदायत दी। वही डीएम अनुज कुमार झा व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शत प्रतिशत मास्क लगाने का कंप्लायंस कराया जा रहा है।
दुकानों में केवल एक साथ 5 ग्राहकों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है। इसके साथ ही अयोध्या शहर में सेक्टर बनाकर 20 अधिकारियों को पुलिस टीम के साथ लगाया गया है।उन्होंने बताया कि ताकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन शत-प्रतिशत कराया जा सके।
डीएम अनुज झा ने बताया कि कोरोना से निपटना है कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा।दुकानों पर सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग अनिवार्य है। कोई भी दुकानदार अगर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।