डीएम व एसएसपी ने क्वारंटाइन क्षेत्रों का किया भ्रमण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। कोराना पॉजटिव का ग्राफ निरन्तर बढ़ने के कारण अधिकारियों की जिम्मेदारियों में इजाफा होता जा रहा रहा है। शहरी क्षेत्रों के बजाय संक्रमण से ग्रसित लोगों की तादात गांवों में रोज बढ़ रही हैं जिसके चलते ग्रामीणों में अनजाना खौफ छाया गया है। जिलाधिकारी अनुझ कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा बुधवार को क्वारंटाइन क्षेत्रों भ्रमण कर जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके अलावां दोनो अधिकारियों ने शहर के सिविल लाइन, रिकाबगंज, चौक, शाहबगंज, रीडगंज, गुप्ता होटल, रामजन्मभूमि रोडवेज, रायगंज, दर्शननगर, देवकाली, फतेहगंज व क्षेत्र का जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त निर्देशित किया कि शहर क्षेत्र में सभी चौकियों/ चेकिंग प्वाइंटो पर नियुक्त सुरक्षाकर्मी अपने साथ सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क जरूर रखे व सोशल डिस्टसिंग का पालन करते हुए डयूटी करने, तथा दो पहिया वाहनो पर दो व्यक्ति के चलने व बिना मास्क के बाहर निकल रहे लोगो पर लगातार सख्त कार्यवाही करते हुए लाकडाउन नियमों को सख्ती से पालन करवाने हेतु निर्देश दिये गये। उनके द्वारा आम जन से अपील की गयी कि दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति प्रतिबन्धित है, सिर्फ एक व्यक्ति चलें। मास्क से नाक को ढका रहना चाहिये, मास्क ठीक से पहने, बिना मास्क के न निकलें। वृद्ध, बच्चे व गर्भवती महिलाएं अपरिहार्य कारणों में ही घर से निकलें, इन्हें सबसे ज्यादा खतरा रहता है। गली मोहल्लों मे भीड़ न लगाये। ठेले पर सामान खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि ठेले वाले व आप स्यवं भी मास्क पहनें। सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करें।

डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति

अयोध्या। संकट की घड़ी में व्यक्ति अपने वतन, अपने शहर, अपने गांव, लौटना चाहता है गॉव लौटने पर ही वह अपने आपको को सुरक्षित मानता है। इस जनपद के निवासी जो अपने व परिवार के जीवकोपर्जन के लिए अन्य प्रांतों में मेहनत मजदूरी के लिए बड़ी संख्या में गए थे, कोरोना वायरस के इस संकटकाल में वापस आ रहे हैं। इससे किसी को भी परेशान एवं घबराना नहीं चाहिए यह सत्य है कि विगत दो-तीन दिनों में जनपद में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि हुई है इसे लेकर जन सामान्य परेशान न हो, जिला प्रशासन ने सभी के उपचार के लिए दवा से लेकर हर तरह की व्यवस्था पहले से कर रखी है। उक्त बातें जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट में देर रात तक चली बैठक में अधिकारियों के मध्य साझा करते हुए लोगों तक जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारी व व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताने को कहा। बैठक के दौरान जनपद में दिनांक 26 मई को आए 35 संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ अधिकारियों से पूछ रहे थे कहां से आए, कब आए, इनके साथ इनके परिवार के और कौन-कौन से लोग जनपद में आने के बाद से ये कहां-कहां गए, किस-किस से मिले। बैठक में जैसे-जैसे जानकारी प्राप्त हो रही थी क्षेत्रीय अधिकारियों को सर्विलांस टीम एक्टिव करने के साथ संपर्क में आए सभी व्यक्तियों को होम कोरंटाइन करने या कोरंटाइन सेन्टर भेजने के निर्देश देते रहे। बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार सभी जानकारियां जिला मजिस्ट्रेट को स्टेप बाई स्टेप उपलब्ध करा रहे थे। दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरोना से संक्रमित मिले व्यक्तियों के उपचार शुरू करने के बाबत जानकारी दे रहे थे। बैठक के दौरान सभी अधिकारी शांत भाव से सभी व्यवस्था में लगे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त नीरज शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नगर डा0 वैभव शर्मा, वित्त एवं राजस्व श्री गोरेलाल शुक्ला, प्रशासन संतोष कुमार सिंह, सीआरओ पीडी गुप्ता, सीएमओ घनश्याम सिंह, डीएसओ सोमनाथ यादव व उपायुक्त आशुतोष सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित होकर जानकारियॉ दे रहे थे।

इसे भी पढ़े  किसानों की फसलों को कीट-पतंगों से बचाएंगी ड्रोन दीदी

796 ग्राम पंचायतों में 1626 स्थलों पर चल रहा मनरेगा कार्य

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी मांगी। मनरेगा की जानकारी देते हुए डीसी मनरेगा श्रनागेंद्र मोहन त्रिपाठी ने जिला मजिस्ट्रेट को बताया कि जनपद में 796 ग्राम पंचायतों में 1626 स्थलों पर मनरेगा के कार्य चल रहे हैं ,जिस में प्रतिदिन 75200 श्रमिक कार्य कर रहे हैं, इसमें प्रवासी श्रमिक कि संख्या 16598 सम्मिलित है ।अब तक 523998 मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। सम्प्रति 9326 नए जॉब कार्ड प्रवासी श्रमिकों के बनाए गए हैं । अन्य प्रांतों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों के भी जॉब कार्ड निरन्तर बनाए जा रहे हैं और उनके स्किल के हिसाब से मनरेगा के तहत उन्हें कार दिया जा रहा है। वहीं नए राशन कार्ड बनाने के विषय में मांगी गई जानकारी पर जिला पूर्ति अधिकारी सोमनाथ यादव ने जिला मजिस्ट्रेट को बताया कि 12945 नए राशन कार्ड की फीडिंग की गई है ,जो सॉफ्टवेयर में लोड हो चुका है और स्वीकृत हो गया है। इसकी जानकारी संबंधित लाभार्थियों को एसएमएस के माध्यम से दे दी गई है ।उन्होंने आगे बताया कि 1893 राशन कार्ड के आवेदन पत्र ऐसे हैं जिनमें लगा आधार कार्ड की डुप्लीकेसी की गई है। फल स्वरूप संबंधित साफ्टवेयर द्वारा राशन कार्ड को स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। आ रहे प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड के बाबत मांगी गई जानकारी पर डीसी मनरेगा ने बताया कि आ रहे प्रवासी श्रमिकों में से मात्र 851 लोगों के राशन के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं ।जिनका सत्यापन कार्ड करा लिया गया है और उनके अस्थाई राशन कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 58806 श्रमिक आ चुके हैं और मात्र 851 राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त होने की संख्या उचित प्रतीत नहीं होती है । इस संदर्भ में जिला मजिस्ट्रेट ने सभी खंड विकास अधिकारियों की बैठक बुलाकर एक प्रमाण पत्र देने को कहा है जिसमें उनके द्वारा आए हुए प्रवासी श्रमिकों के सापेक्ष अस्थायी राशन कार्ड जारी करने के आवेदन पत्र की संख्या अंकित करने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़े  नाला व सड़क निर्माण पूरा करने के पहले मैपिंग करे पीडब्ल्यूडी

प्रवासी श्रमिकों के खातों में भेजा जायेगा एक हजार रूपया

अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने जनपद में आए हुए सभी प्रवासी श्रमिकों के डेटाबेस के साथ उनके बैंक अकाउंट का पूर्ण विवरण उनका खाता नंबर और आधार नंबर अंकित करने के निर्देश दिए हैं ।उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर यह निर्णय लिया जा रहा है कि आ रहे सभी प्रवासी श्रमिकों के खाते में फिलहाल 1000 की धनराशि, सहायता राशि के रूप में जमा कराई जाए। इस पर शासन द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जाना है। जनपद स्तर पर उक्त योजना को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु आवश्यक है की सभी प्रवासी श्रमिकों का अकाउंट का विवरण व नंबर तथा आधार संख्या उनके डेटाबेस में अंकित कर दिया जाए। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया उचित होगा प्रवासी मित्र एप बनाकर ,प्रवासी श्रमिकों का खाता नंबर व आधार संख्या पूर्ण विवरण के साथ यथा शीघ्र अंकित कर डाटा वेस तैयार कर लिया जाय।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya