डीएम व एसएसपी ने ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का लिया जायजा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

गेहूं क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

रुदौली। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और एसएसपी आशीष तिवारी ने सोमवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉक डाउन का जायजा लिया।डीएम व एसएसपी ने शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया।हनुमान किला तिराहे पर पहुचे डीएम और एसएसपी ने एसडीएम विपिन सिंह से शहर में दूध सब्जी फल की उपलब्धता और लॉक डाउन की जानकारी ली।ईओ रन विजय सिंह ने बताया कि शहर के 25 वार्डो में से प्रत्येक वार्ड में 2 -2 हत्थु ठेला धारको को फल सब्जी और रमजान में सिवई की बिक्री के लिए पास जारी किया गया है। शहर के सभी वार्डो का सेनिटाईजेशन कराया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के लॉक डाउन में पुलिस कार्यवाही की जानकारी दी।इसके बाद प्रशासनिक अफसरों का अमला नगर में शेखाना, नबाब बाजार ,कटरा, मखड़ूमजदा, रामबाड़ी ,अमानीगंज रोड, नयागंज ,सालार, ख़्वाजाहाल पुरे काजी मुफ़्फ़रपुर ,भेलसर रौजागाव, मटौली सहित ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमणकर जायजा लिया।
लॉक डाउन में भ्रमण पर निकले जिला अधिकारी अनुज कुमार झा और एसएसपी आशीष तिवारी ने गेहू क्रय केंद्र रुदौली और गेहू क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति बरौली का निरीक्षण किया।डीएम ने क्रय केंद्र पर गेहू की तौल कराने आये मुजफ्फरपुर गाव निवासी किसान पवन सिंह से जानकारी ली। डीएम ने तौल में आने वाली समस्या की भी पूछताछ की।कुल मिलाकर डीएम सन्तुष्ट दिखाई दिए।डीएम से कहा कि 100 कुंतल से ज्यादा गेहू की तौल कराने वाले किसानों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश एसएमआई को दिया। उन्होंने छोटे किसानों का सर्वे लेखपालों से कराने का निर्देश भी दिया। डीएम ने तौल हुई गेहू की बोरी की पुनः तौल कराई।पल्लेदारो से बात का गेहू की साफ सफाई के बारे में पूछताछ की।एसएमआई विनोद कुशवाहा ने बताया कि क्रय केंद्र पर लगभग 657 कुंतल गेहू की खरीद की गई है।इसके बाद डीएम ने गेहू क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति बरौली पहुचे। केंद्र पर किसानों के लिए पीने के पानी और बैठने की व्यवस्था न होने पर नाराजी जताई। कहा कि विचौलियों से गेहू खरीदने पर कार्यवाही कराई जाएगी। इस दौरान एसडीएम विपिन सिंह, सीओ निपुण अग्रवाल ,कोतवाल विश्वनाथ यादव आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya