लॉकडाउन व्यवस्था का डीएम व एसएसपी ने लिया जायजा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

नियमों के पालन का दिया निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अयोध्या शहर की गलियों का भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का लिया जायजा। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज मंडलीय कारागार का औचक निरीक्षण के उपरांत अयोध्या शहर व अयोध्या की गलियों का भ्रमण कर कोविड-19 के प्रसार को रोकने व बचाव हेतु लागू लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा फतेहगंज चौराहा से चौक होते हुए टेढ़ी बाजार, झुमकी घाट, गोलाघाट, तुलसी उद्यान, मणिराम दास छावनी, जानकी घाट, कनक भवन, तपस्वी छावनी, निर्मोही अखाड़ा, तुलसी स्मारक भवन, दिगंबर अखाड़ा, से हनुमानगढ़ी नियावां आदि गलियों का भ्रमण कर लॉक डाउन का जायजा लिया। अधिकारी द्वय द्वारा लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिया गया। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों का चालान करने, अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मोटरसाइकिल दो सवारी चलने वालों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गलियों में ठेले के माध्यम से सब्जी, दूध आदि पहुंचाएं। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा खवासपुरा के प्रबंधक को शोसल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु कम से कम एक-एक मीटर की दूरी पर तत्काल गोला बनवाने के निर्देश दिए।

कारागार का डीएम व एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण, शिफ्टवाइज लगाई गई ड्यूटी का व्यौरा किया तलब

अयोध्या। जेल की सुरक्षा एवं उसमें निरूद्ध कैदियो की स्थिति परखने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण। जेल के सुरक्षा के बाबत दोनो अधिकारियो ने जेल अधीक्षक से निगरानी से लेकर पहरेदारी तक का शिफ्टवाइज अधिकारियो एवं कर्मचारियो की लगाई गई ड्यूटी का व्यौरा तलब किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने जेल अधीक्षक से कैदियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, भोजन, स्वच्छ पानी की व्यवस्था, साबुन की उपलब्धता व सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी ली। जेल अधीक्षक ने दोनों अधिकारियों को बताया कि जेल में मास्क, सैनिटाइजर, भोजन, स्वच्छ पानी, साबुन, आदि की समुचित व्यवस्था है, और सभी कैदियों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में विस्तार से बताया गया है। सारे कैरी उसका अनुपालन कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सब कुछ सामान्य एवं ठीक-ठाक मिला। दोनों अधिकारियों ने जेल के पाकशाला का भी निरीक्षण किया, जहां 46 बंदी भोजन पकाने का कार्य कर रहे थे। भोजन में रोटी, चने की दाल, आलू मर्सा का साग की सब्जी के साथ पकाया गया था, और भोजन वितरित करने की तैयारी चल रही थी। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कारागार के अंदर विशेष सुरक्षा कक्ष में 3 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। कारागार के अंदर व बाहर नगर निगम अयोध्या द्वारा 1 दिन के अंतराल पर दवा का छिड़काव कर पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कारागार में निरुद्ध बंदियों एवं कार्मिकों का प्रतिदिन थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार, उप कारापाल विनय प्रताप सिंह, मूलचंद सरोज, कुमारी अभिलाषा, फार्मेसिस्ट देवेंद्र प्रताप सिंह व हेड जेल वार्डन राम लखन उपस्थित थे। जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में कारागार के अंदर 1015 कैदी निरूद्ध हैं। कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु कारागार के द्वितीय गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। कारागार के अंदर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति एवं कर्मचारियों को सैनिटाइज किया जा रहा है तथा संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक जेल कार्मिकों को मास्क, ग्लप्स एवं सैनिटाइजर उपलब्ध करा दिया गया है। कारागार में निरुद्ध बंदियों को कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं, विधायक द्वारा कारागार में लाइफव्वाय साबुन, टूथब्रश के साथ 500 ग्राम प्याज, 500 ग्राम टमाटर ,डेढ़ सौ ग्राम हरी मिर्च, साबुन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय को कारागार के अंदर व बाहर साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक मिली।

इसे भी पढ़े  शिक्षा की गुणवत्ता व अनुशासन से नहीं किया जाएगा समझौता : रोली सिंह

प्रशासन सफाई कर्मियों को देगा कोरोना सुरक्षा किट, 10 सुरक्षा किट वितरित कर डीएम ने किया शुभारम्भ

अयोध्या। जनपद के सफाई कर्मियो को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वच्छता किट्स उपलब्ध कराये जायेंगे जिसमें पॉच मास्क, पॉच जोड़े ग्लब्स, एक सेनिटाइजर्स व दो डिटाल साबुन होंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि सफाई कर्मियो के बचाव हेतु उन्हें कुछ समय के अन्तराल पर स्वच्छता किट उपलब्ध कराया जायेगा। इस व्यवस्था हेतु नगर निगम के नगर आयुक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर पंचायतो अधिशाषी अधिकारी तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को किट वितरण के आदेश दे दिये गये।
वहीं जिला विकास भवन में 400 स्वच्छता किट्स तैयार किये गये है जिसमें से 10 स्वच्छता किट्स का वितरण जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा द्वारा सफाई कर्मियो को वितरित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी, मुख्य विकास अधीकारी प्रथमेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरे लाल शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, जिला समन्वयक दीपक सेन व अविरल उपथित थे।

कलेक्ट्रेट में रहने वाले बंदर हुए कमजोर, डीएम के आदेश पर खिलाया गया ब्रेड व चना

अयोध्या। विगत 25 मार्च से लॉक डाउन की स्थिति के चलते कलेक्ट्रेट में रहने वाले वन्दरो की स्थिति शारीरिक रूप कमजोर हो गई है। जिलाधिकारी के संज्ञान में आते ही कलेक्ट्रेट परिसर में ब्रेड व चने मंगवाकर, पूरे परिसर में घूम कर बन्दरो को खिलाया ब्रेड एवं चना। जिला मजिस्ट्रेट का अनुसरण करते हुए अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, वित्त एवं राजस्व गोरे लाल शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता ने भी कलेक्ट्रेट, विकास भवन सहित अपने आवासीय परिसर के आस-पास बन्दरो को खिलाया ब्रेड और चना।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya