246 मामलें में 6 का मौके पर किया गया निस्तारण
रुदौली। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मंगलवार को रुदौली में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव की उपस्थिति में आये हुए फरियादियो की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना और मातहतों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के आदेश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 246 मामले आये जिसमे से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस मे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने ग्राम पारा पहाड़पुर में गो वंशियो के मरने,छुट्टा जानवरो से निजात दिलाने,बंद गौ शाला को चालू कराने, किसान सम्मान निधि योजना की रुकी धनराशि खातों में भेजने,मोटर वाहन एक्ट के अंतर्गत टैक्सी गाड़ियों की जाँच कराये जाने की मांग की।जखौली निवासी अब्दुल वहीद ने भी छुट्टा जानवरो से फसल व किसानों की रक्षा करने का मामला रखा।पुरानाकोट रूदौली निवासी फुज़ेल अहमद ने छत से गए विद्युत केबिल को हटवाने की शिकायत दर्ज कराई।कूढा सादात में जल भराव से निजात दिलाने के लिए पत्रकार रामराज ने शिकायत दर्ज कराई ।वहीँ दिलदार निवासी कटरा ने भूमाफियाओं द्वारा पीडब्लूडी की भूमि पर की जा रही प्लाटिंग का मामला उठाया।बाक़र पुर निवासी करामत अली ने पट्टा निरस्तीकरण के आदेश का अमलदरामद कराने की मांग की।इसके अलावा राशन कार्ड,पेंशन,पैमाइश,विधुत विभाग,किसान सम्मान योजना,आवास,शौचालय आदि की शिकायते दिखाई दी।इस मौके पर एसडीएम विपिन सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,कोतवाल विश्वनाथ यादव,प्रभारी निरीक्षक मवई चंद्रभान यादव,थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।ज़िलाधिकारी ने सभी शिकायतों को अपने अधीनस्थों को समयबद्ध व् गुडवत्ता के आधार पर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।