व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मंडल कारागार का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान विभिन्न बैरकों में बंद बंदियों और कैदियों का हालचाल जाना और व्यवस्थाएं परखी। मंडल कारागार के पाठशाला व जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया। पाकशाला में बन रहे भोजन को चखा और बंदियों कैदियों से जेल परिसर में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। बंदियों और कैदियों से जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं तथा समस्याओं की जानकारी ली। जेल अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को जांचा परखा और उपचार के लिए रखे गए बंदियों कैदियों से बातचीत कर जानकारी ली। कुछ बंदियों की ओर से गंभीर बीमारी के चलते समुचित उपचार का प्रबंध कराए जाने की मांग रखी गई जिसके बाद जिलाधिकारी ने एसएसपी से सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा जेल अधीक्षक को ऐसे रोगियों का समुचित उपचार बाहर अस्पताल में कराने की बात कही।
बताते चलें कि कचेहरी सीरियल ब्लास्ट के गुनहगारों को सजा मिलने के बाद ये पहला मौका है जब जिला प्रशाशन के अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया है। डीएम और एसएसपी ने मंडल कारागार परिसर स्थित खेती को भी देखा। बंदियों और कैदियों की मेहनत से कारागार परिसर स्थित खेत लहलहाते मिले। जिसको लेकर खुशी जताई और जेल प्रशासन से रासायनिक खादों और कीटनाशक के बजाय प्राकृतिक पद्धति से खेती का सुझाव दिया व खेती के लिए कंपोस्ट खाद गोबर सरकार की ओर से चलाए जा रहे गो आश्रय स्थलों से उपलब्ध कराने की बात कहीं।