जिलाधिकारी व एसएसपी ने लॉकडाउन का लिया जायजा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

ड्यूटी पर लगे मातहतों को दी सख्त हिदायतायजा

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने जनपद में लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने चौक, फतेहगंज, नाका डाभासेमर, मसौधा समेत कई अन्य बाजारों का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान दोनों अधिकारियों ने ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मचारियों को हिदायत दी की लॉकडाउन का पालन जरूर होना चाहिए। जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा कि कल ऐसी शिकायत आई थी कि लोग लॉकडाउन में घरों से निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय से पहले ही दुकानें खुल जा रही थी इसके अलावा ऐसी भी दुकानें खुल रही थी जिन्हें अनुमति नहीं दी गई थी जिसके चलते दुकानों पर भीड़ बढ़ जा रही थी। इसके लिए आज बहुत सख्ती की गई है और पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकानें निर्धारित समय पर ही खुलेगी और निर्धारित समय पर ही बंद होगी। उन्होंने कहा कि किराना स्टोर मेडिकल स्टोर सभी लोग अपनी दुकानों के सामने होम डिलीवरी का नंबर डिस्प्ले करें और फोन आने पर दवा हो या राशन उसकी होम डिलीवरी करवाएं। इसके साथ ही डीएम ने कहा कि जो ज्यादा दवा हो या ज्यादा राशन हो उसी की होम डिलीवरी करवाएं अगर इक्का-दुक्का सामान लेना हो तभी अपने घरों से निकलकर दुकान पर जाएं। जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि रिटेल की दुकान 10ः00 बजे से 2ः00 बजे तक थोक की दुकान 2ः00 बजे से 6 बजे तक ही खुलेगी।अपील करते हुए जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा कि सभी जनपदवासी लाक डाउन की व्यवस्था का पालन करें। यह समाज के लोगों के लिए ही किया जा रहा है उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है और इसमें वह खुद सहयोग करें ताकि सरकार और जिला प्रशासन लाक डाउन का पालन करवा सके।

इसे भी पढ़े  गाजीपुर निवासी युवक की हत्या में उसका साथी गिरफ्तार

प्रसूताओं पर खास ध्यान दे रहा प्रशासन

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जनपद की समस्त उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं (एच०आर०पी०) को सुरक्षित प्रसव कराये जाने हेतु आशाओं, आशा संगिनियों तथा सम्बन्धित एएनएम की ड्यूटी लगाई। जिलाधिकारी ने कार्ययोजना के अनुसार प्रत्येक उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला से सम्बन्धित आशा द्वारा अनिवार्य रूप से प्रत्येक सप्ताह में कम से कम 3 बार गृह भ्रमण किये जाने, और आशा संगिनी द्वारा भ्रमण का अनुश्रवण किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रसव की संभावित तिथि से एक सप्ताह पूर्व ही ए०एन०एम० द्वारा सम्बन्धित एच0आर0पी0 एवं उनके परिवार से प्रतिदिन दूरभाष पर वार्ता की जाये और तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी एवं डिलीवरी स्थल (यथा सबसेन्टर/पी०एच०सी०/सी०एच०सी०) को चिन्हित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ए०एन०एम० द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रसव की संभावित तिथि से एक सप्ताह पूर्व से ही सम्बन्धित आशा द्वारा प्रतिदिन गृह भ्रमण किया जायेगा। प्रसव के प्रारम्भ के पूर्व ही तत्काल रूप से सम्बन्धित आशा द्वारा एम्बुलेंस को बुलाया जायेगा। सम्बन्धित ए०एन०एम०/आशा संगिनी अपने सामु० स्वा० केन्द्र से सम्बन्धित 102 एम्बुलेंस चालक से दूरभाष के जरिये समन्वंय बनाये रखेगी, तथा प्रसव के समय सीमा के अन्तर्गत एम्बुलेंस सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।
जिलाधिकारी झा ने कहा कि सामु० स्वा० केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकरी उपरोक्त समस्त व्यवस्था को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने हेतु उत्तरदायी होगे और सिजेरियन प्रसव होने की दशा में जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० श्रीकान्त शुक्ला मो0 नं0 9415139238 से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करेगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़े  तिलोदकी नदी के उद्गम स्थल का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्ष्ण

माइक्रो एटीएम से डाक विभाग दे रहा डोर-स्टेप सुविधा

अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोवेल कोरोना की आपदा दृष्टिगत नागरिको के उपयोगार्थ डाक विभाग के कार्मिको को प्रदत्त माइक्रो एटीएम की सहायता से शासकीय योजनाओ में लाभान्वित लाभार्थियो का डोर-स्टेप/अपने ग्राम में धनराशि का आहरण के निर्देश दिये है। लाकडाउन के दृष्टिगत बैंक लगने वाली अनावश्यक भीड़ से बचने, लाभार्थियो को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बैंक सुविधा उसके उसके ग्राम में दिये जाने हेतु पोस्ट आफिस के कार्मिको (डाकिया) को प्रदत्त माइक्रो एटीएम सुविधा का लाभ उठाया जाना समीचीन होगा। पोस्ट आफिस के पास माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध है, जिसके फलस्वरूप् स्थानीय स्तर पर पोस्ट आफिस के कार्मिक लाभार्थी के गॉव/घर जाकर माइक्रो एटीएम के माध्यम से किसी भी बैंक की धनराशि का आहरण कर लाभार्थी का सकते हैं। अतएव उक्त व्यव्स्था के परिचालन हेतु अपने जनपद के प्रधान पोस्ट मास्अर से समन्वय करते हुए जिला पंचायतीराज अधिकारी के माध्यम से ग्राम पंचायत पर इस सुविधा का लाभ आमजन तक पहुचाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। इस पूरी कार्यवाही में सोशल स्टिन्सिंग को लागू किया जाएगा। माइक्रो एटीएम से धन आहरित करने के लिए आधार का होना आवश्यक है तथा इसके लिए लाभार्थी के अंगूठा निशान इत्यादि के माध्यम से सत्यापन किया जायेगा। अतः इसके लिए मौके पर हैण्ड सैनिटाइजर तथा साबुन इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए।

प्राइवेट चिकित्सक अपने मोबाइल नम्बर को करें सार्वजनिक : डीएम

अयोध्या। चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि इस हेतु समस्त निजी चिकित्सालय पैथोलॉजी के प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि सामान्य मरीजों के लिए रूटीन ओपीडी नहीं होगी। इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलेंगी। निजी चिकित्सक/चिकित्सालय अपने मोबाइल नंबर जनसामान्य को उपलब्ध कराएंगे। मरीजों को देखते समय सोशल डिस्टेंसिंग एवं मेडिकल प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को होम विजिट करेंगे एवं टेलीफोन के माध्यम से भी परामर्श देंगे। निजी चिकित्सालयों में चिकित्सा एवं उपचार हेतु प्रयोग में आने वाले उपकरण क्रियाशील रखेंगे एवं दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। चिकित्सालयों में समुचित चिकित्सा सेवा सुनिश्चित करने व पुलिस प्रशासन से सहयोग प्राप्त करने हेतु आईएमए (भारतीय मेडिकल एसोसिएशन) के माध्यम से संपर्क एवं संवाद स्थापित कर सकते हैं। निजी चिकित्सालय/पैथोलॉजी पूर्व की भांति निर्धारित अपना परामश्ज्ञ्र/टेस्ट का शुल्क लेंगे एवं कोई भी मनमानी फीस वसूल नहीं करेंगे। पैथोलॉजी प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक खुलेंगे। निजी चिकित्सकों/पैरामेडिकल स्टाफ/पैथोलॉजी स्टाफ को प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी नियमानुसार सहयोग करेंगे। किसी भी समस्या हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट श्री दिग्विजय प्रताप सिंह मोबाइल नंबर 9918737117 एवं कनिष्ठ सहायक कलेक्ट्रेट श्री इमरान मोबाइल नंबर 9415058461 पर संपर्क किया जा सकता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya