कुमारगंज । जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एवं एसएसपी आशीष तिवारी ने चल रहे तहसील संपूर्ण समाधान दिवस से निकलकर कुमारगंज थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न फाइलों के निरीक्षण करने के बाद रजिस्टर को सही करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष कुमारगंज से भूमि विवाद रजिस्टर ,थाना समाधान दिवस रजिस्टर , गुण्डा ऐक्ट, बीट सूचना हल्कावार, सहित अन्य अभिलेखों का विधिवत निरीक्षण किया। बिगड़े आरो को दुरुस्त कराने को कहा तथा परिसर में हुए जलभराव से निपटने के लिए सोख्ता बनवाने के लिए निर्देशित किया। लंबित विवेचनाओं को निस्तारण करने को कहा। उन्होंने थानाध्यक्ष राजेश कुमार को निर्देशित किया कि राजस्व वाद के ग्रामों को प्राथमिकता के आधार पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा निष्पक्ष होकर समस्याओं का समाधान कराएं। इस कार्य से शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाए।थाना परिसर में एक फरियादी की फरियाद भी सुनी और उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी आर के राय थाने के उपनिरीक्षको समेत थाने कास्टेबल मोजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad एसएसपी आशीष तिवारी कुमारगंज थाने का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण जिलाधिकारी अनुज कुमार झा
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …
One Comment