रुदौली। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मंगलवार को तहसील क्षेत्र 50 जरूरत मन्दो को गर्म कम्बल वितरित किया। डीएम व एस एसपी के हाथों से कम्बल ओढ़कर गरीब असहाय व निराश्रितों के चेहरे खिल गए।इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा पात्र व्यक्तियों तक कम्बल पहुचाना लेखपालो व कानूनगो की जिम्मेदारी है।ठंड से किसी गरीब व असहाय को कोई दिक्कत न होने पाए।अफसर इसका पूरी तरह से ख्याल रखे।उन्होंने अफसरों को जरूरत की जगहो पर अलाव जलवाने के भी निर्देश दिए।वही एसएसपी ने कहा कि सड़क के किनारे ठंढ से कांप रहे लोगो को सुरक्षित स्थान या रैन बसेरा तक पहुचाये ।नियमित रैन बसेरों का भी निरीक्षण होता रहें।इस मौके पर एसडीएम विपिन सिंह,सीओ डॉ धर्मेन्द्र यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,कानूनगो विश्वनाथ सिंह ,अनुपम वर्मा,बृजेश कुमार ,किसान नेता दिनेश दुबे आदि मौजूद रहे।
33
previous post