निरीक्षण के दौरान व्यवसायियों से कहा कालाबाजारी करोगे तो होगी कार्यवाही
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अयोध्या फैजाबाद नगर क्षेत्र तथा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार के रोकथाम व बचाव हेतु घोषित लॉकडाउन के दौरान आज प्रारंभ हुए राशन वितरण की सरकारी उचित दर की दुकानों सहित मेडिकल स्टोर, किराना की दुकानों का औचक निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, हाथ की धुलाई/सैनिटाइजर एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारी द्वय ने चैक में नवदुर्गा मेडिकल स्टोर, अलका टावर के पास अरिहन्त मेडिकल, न्यू सिटी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। दुकानों में अधिकतम 3 स्टाफ के ही रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने हेतु दुकानों के सामने एक 1-1 मीटर की दूरी पर गोला बनवाने के निर्देश दिए। डीएम व एसएसपी ने शहरी क्षेत्र की धारा रोड पर दुकान संख्या-98, जिला सहकारी समिति फैजाबाद गुदड़ी बाजार, नियावां के कंधारी बाजार तथा ग्रामीण क्षेत्र के भीखापुर तथा शिवनगर कॉलोनी पहाड़गंज में स्थित सरकारी उचित दर की दुकानों पर किए जा रहे राशन वितरण का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने भीखापुर की सहकारी उचित दर की दुकानों पर लाभार्थियों के सोशल डिस्टेंसिंग के अनुरूप न खड़ा होने तथा गोला न बनाए जाने पर नोडल को कड़े निर्देश दिए।
अधिकारी द्वय ने सभी उचित दर की दुकानों पर कम से कम 1-1 मीटर की दूरी पर गोले बनाने तथा सभी लाभार्थियों के मुंह, नाक ढकने, ई-पास मशीन पर अंगूठा स्कैन से पूर्व हाथ अच्छी तरीके से धुलवाने हेतु साबुन व स्वच्छ पानी/सैनिटाइजर की व्यवस्था कर कोरोना से बचाव के सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कर राशन वितरण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को संपूर्ण जनपद में लाक डाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा सरकार व जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
लापरवाही में डिप्टी सीएमओ का रोंका गया वेतन
अयोध्या। कोरोना वायरस महामारी के इस जंग में सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, अपने-अपने कर्तव्यों का भली भांति निर्वहन कर रहे हैं, परंतु डॉक्टर अंसार अली, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या द्वारा अपरिहार्य परिस्थितियों में भी अपने पदेन मूल दायित्वों के साथ वेक्टर बांड डिजीज, डिस्ट्रिक सर्विलांस ऑफिसर व कोरोना महामारी के कंट्रोल के नोडल अधिकारी पद के दायित्यों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है ,जो उनके शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं इस विषम परिस्थिति असहयोग का घोतक है । अतः एपिडेमिक डिजीज एक्ट व भारत सरकार के आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के साथ सपठित उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए डॉक्टर अंसार अली, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अयोध्या का मार्च माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध किया जाता है। उक्त जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि डॉ अंसार अली, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या के निलंबन की कार्रवाई हेतु 2 दिन में पृथक से पत्रावली प्रस्तुत करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर अंसार अली द्वारा नौकरी से यदि त्यागपत्र दिया जाता है तो इस राष्ट्रीय आपदा से संबंधित विभिन्न शासनादेशो एवं सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत पेंशन के भुगतान पर रोक लगाए जाने संबंधित स्पष्ट प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाएंगे। इस सम्बंध में मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या समस्त आवश्यक कार्यवाही करेगे।
जनपद में 15 सामुदायिक रसोई को किया गया क्रियाशील
अयोध्या। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु 24 मार्च की रात्रि से सम्पूर्ण देश में पूर्णतः लॉकडाउन घोषित किये जाने के कारण गरीब, निराश्रित, असहाय नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तथा भोजन उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों, जिनमें किशोर कुणाल पूर्व आई0पी0एस0, संचालक राम रसोई, आयुष्मान फाउन्डेशन, नीरज जायसवाल जिला मंत्री उद्योग व्यापार मंडल, मनोज जायसवाल, अध्यक्ष, केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति, ध्रुव अग्रवाल, गोयल इम्पोरियम, राकेश जायसवाल अध्यक्ष, राइस मिलर्स एसोसिएशन, नीरज पटेल, कोहिनूर पैलेस, इण्डियन इन्डस्ट्रीयल एसोसिएशन लिमिटेड, गुरूनानक गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी, अयोध्या आदि द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शहर के सहादतगंज, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, देवकाली, नवीन मण्डी के साथ-साथ अन्य मोहल्लों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आज 9200 लंच पैकेट व 50 परिवारों को राशन का वितरण किया गया है।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा बताया गया कि अब तक जनपद में कुल 40,000 से अधिक लंच पैकेट व 150 परिवारों को राशन का वितरण गरीब, असहाय, निराश्रित व्यक्तियों को किया गया। इस कार्य में जनपद के सम्भ्रान्त नागरिक, व्यापारी, सामाजिक संगठन आदि द्वारा बढ़-चढ़ कर अपना सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया गया कि जनपद में 15 सामुदायिक रसोई निरन्तर क्रियाशील है, जहां गरीब, असहाय, निराश्रित व्यक्तियों के लिये निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने आगे बताया कि मुख्य राजस्व अधिकारी तथा सहायक अभिलेख अधिकारी द्वारा इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। भोजन या राशन प्राप्त न होने की कोई शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित द्वारा उसका तत्काल समाधान कराया जाता है।
8238 श्रमिकों को खाते में भेजी गये सहायता राशि
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में कोविड-19 के कारण भरण-पोषण की समस्या वाले व्यक्तियों को दी जाने वाली राहत के क्रम में जनपद में श्रम विभाग द्वारा अब तक कुल 8238 पंजीकृत श्रमिकों को डी0वी0टी0 के माध्यम से एक-एक हजार रुपये प्रति श्रमिक के हिसाब से कुल 82 लाख 38 हजार की सहायता प्रदान की जा चुकी है और शेष लाभार्थियों हेतु सर्वेक्षण के कार्य जारी है। इसके अतिरिक्त जनपद में अब तक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के 2690 बेसहारा, गरीब, असहाय लोगों को एक-एक हजार रुपये की दर से 26 लाख 90 हजार की धनराशि उनके खाते में भेजी जा चुकी है।
अंतोदय कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरण शुरू
मिल्कीपुर। कोरोना वायरस से हो रही महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लाक डाउन लगा दिया है लाक डाउन होने के बाद प्रधानमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा था कि गरीब ,असहाय, दैनिक श्रमिक, दिहाड़ी मजदूरों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन तीन माह तक मुफ्त में वितरण किया जाऐगा।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों में सरकारी गल्लों की दुकानो पर अंतोदय राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन बुधवार को वितरित किया गया। पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर संजू सिंह से जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि अमानीगंज विकास खंड क्षेत्र में 5579 अंतोदय राशन कार्ड तथा 27910 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक ,हरिग्टगंज विकासखंड में 5481अंतोदय राशन कार्ड धारक व 23367 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक है वही मिल्कीपुर विकास खंड क्षेत्र में अंतोदय राशन कार्ड धारक 7404 व 28052 पात्र गृहस्ती राशन कार्ड धारक हैं। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि अंतोदय राशन कार्ड धारकों को निशुल्क में राशन वितरित किया जा रहा है तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के लिए यह शर्त है कि कार्डधारक का मनरेगा जॉब कार्ड बना हो तथा सक्रिय भी हो अथवा श्रम विभाग में रजिस्टर्ड मजदूर हो तो उसे भी निशुल्क सरकारी राशन विक्रेता द्वारा राशन दिया जाएगा । निरीक्षक ने बताया कि सभी कोटेदारों को बताया गया था कि पांच -पांच राशन कार्ड धारकों को ही बुलाना ताकि किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए आने वाले कार्ड धारकों को एक कार्ड धारक से दूसरे कार्ड धारक की दूरी एक मीटर सुनिश्चित करने को कहा गया था जिसका पालन सरकारी गल्ला विक्रेताओं द्वारा किया गया प्रतिदिन सुबह 6ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक सरकारी गल्ले की दुकान समस्त ग्राम पंचायतों में खुली रहेगी।