लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव मिले अनुपस्थित, वेतन रोकने के निर्देश
अयोध्या। कोरोना महामारी से बचाने को लेकर सरकार के निर्देश पर अभियान चल रहा है। जिसकी हकीकत परखने डीएम अनुज झा के नेतृत्व में टीम गांव गांव पहुंच रही है। ऐसे में डयूटी से गायब लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सचिव के वेतन रोकने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को डीएम अनुज कुमार झा, प्रभारी एसएसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह बीकापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर तथा हैरिंग्टनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत परुआ पहुंचे। निगरानी समितियों द्वारा घर घर जाकर कोविड के लक्षण वाले, बाहर से आने वाले लोगों, मेडिसिन किट उपलब्ध कराने व कोविड जांच कराने आदि कार्यों को देखा। जिलाधिकारी ने आशा संगनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि घर-घर भ्रमण के दौरान पाए गए समस्त सिंप्टोमेटिक लोगों को तत्काल दवा किट उपलब्ध कराएं।
उनकी कोविड जांच भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उक्त ग्राम पंचायतों में निगरानी समितियों द्वारा चिन्हित किए गए कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों के घरों का भ्रमण कर उनके स्वास्थ्य के साथ ही उन्हें मेडिसिन किट की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। सभी लोगों को तत्काल दवा प्रारंभ करने, कोविड जाँच कराने व अनिवार्य रूप से घर के अंदर भी मास्क लगाने, परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रहने संक्रमण से बचाव एवं इलाज संबंधी समस्त दिशानिर्देशों का अनुपालन करने अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट उपलब्ध है।
ग्राम पंचायत जलालपुर के निरीक्षण के दौरान लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सचिव के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने दोनों कर्मियों के वेतन को अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त सदस्यों को स्वयं को सुरक्षित रखते हुए संक्रमण से बचाव संबंधी समस्त दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने अपने कर्तव्यों एवं दायित्व गंभीरता के साथ निर्वहन करने को कहा।