अयोध्या। इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग सिविल लाइन के छात्र दिव्यांश सिंह ने स्कूल का मान बढ़ाते हुए नेशनल लेवल के यूपी स्कूल बैडमिंटन (विनर अंडर-9) 2020 फाइनल में जीत हासिल करके स्कूल का और जिले का मान बढ़ाया है। आईएसएल परिवार ने दिव्यांश सिंह का स्कूल के प्रबंधक किशन सावंत द्वारा सम्मान समारोह आयोजित करके सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की स स्कूल के प्रबंधक किशन सावंत ने बताया इससे पहले दिव्यांश सिंह ने यूपी स्कूल बैडमिंटन अंडर- 9 2019, डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन विनर डबल एंड सिंगल अंडर टेन 2018 ,डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन विनर सिंगल एंड डबल विनर अंडर 11 2019, बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड इन सहोदय टूर्नामेंट 2017 ,जेबीसी स्टेट चैंपियनशिप 2016 में भी बेहतर प्रदर्शन कर के जिले और विद्यालय का मान बढ़ाया है। श्री सावंत ने बताया इतने होनहार छात्र का विद्यालय द्वारा सारा शैक्षिक खर्च स्वयं विद्यालय करता है इस सफलता के पीछे छात्र की मेहनत और उनके कोच अनूप दुबे का आभार व्यक्त करते हुए आए हुए दिव्यास सिंह के माता पिता विनय कुमार सिंह श्रीमती प्रतिभा सिंह का भी आभार व्यक्त किया स दिव्या सिंह ने बताया कि उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनना और देश के लिए स्वर्ण पदक लाना ही पहला उद्देश्य होगा और बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता और विद्यालय के शिक्षक गण का काफी सहयोग रहा है स सम्मान समारोह में मुख्य रूप से स्कूल प्रबंधक किशन सामंत, राधेश्याम सर, यशी श्रीवास्तव ,जेबा मैम ,मांडवी मैम, कोमल मैम आदि लोग उपस्थित थे।
दिव्यांश सिंह ने बढ़ाया जनपद का मान
9
previous post