गरीब महिलाओं में बांटी मिठाई
अयोध्या। समाजवादी घर-घर दीपोत्सव का बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के जेरुआ ग्राम सभा में दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने गांव की महिलाओं को दीपक, चुरा तथा मिठाई वितरित करके समाजवादी घर-घर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा यह कार्यक्रम अनवरत घर घर दीपावली के दिन तक चलता रहेगा जैसे प्रभु राम सारे समाज के कष्टों को दूर करके हर घर में उजाला प्रदान करते थे आज उन्हीं के आदर्शो पर चलकर हम घर घर में जाकर निर्बल असहाय माताओं बहनों एवं भाइयों को बुला बुला कर दीपोत्सव सामग्री देने का काम कर रहे हैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैयाका कहना है कि इस पावन पर्व पर हर घर में दीप जले जिससे दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ सारा समाज मनाए पुरुषोत्तम राम के आदर्शों पर चलकर ही हम सारे समाज का भला कर सकते हैं। इस मौके पर पूनम कुमारी बंदना देवी अनीता दौड़ कुसुम लता जस माता नीलम देवी कौशल्या क्रांति तथा कुमकुम आदि मौजूद थे।