अयोध्या। डीजल, पेट्रोल, रसोईगैस आदि के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में भूख हड़ताल शुरू कर दी। बताया कि कच्चा चावल व दाल कोरियर से देश के प्रधानमंत्री आवास भेजेंगे। पंडित समरजीत ने कहा कि गैस, पेट्रोल, डीजल मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि से आम जनजीवन तथा गरीब भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। जब देश की जनता गहरी नींद में होती है तो हमारे देश के प्रधानमंत्री जी 12ः00 बजे रात के मूल्य वृद्धि पढ़ाने का काम करते हैं। जहां एक तरफ देश के किसान काले कानून को लेकर धरना दे रहे हैं वही देश के प्रधानमंत्री किसानों की सुध ना लेकर मूल्य वृद्धि करके महंगाई के बोझ तले किसान नौजवान तथा गरीबों को दबा रहे हैं। यही गरीब जनता 2022 के चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। कार्यक्रम में जैसराज, मोबीन, अनिरुद्ध सिंह, रामप्रकाश कोरी, बृजलाल कनौजिया, विशाल यादव, सत्यम राय, जोखू वर्मा आदि शामिल रहे।
दिव्यांग सपा नेता ने की भूख हड़ताल
19
previous post