विश्व दिव्यांगता दिवस पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
रुदौली। दिव्यांगो को सहयोग की जरूरत है,दया व सहानभूति की नही।उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने मंगलवार को रुदौली तहसील सभागार में विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर दिव्यांगों को सम्मानित करते हुए कहा।लायन्स क्लब द्वारा आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन खुद को हीन भावना से न देखे बल्कि अपनी प्रतिभा से समाज मे पहचान बनाये।सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याण कारी योजनाए चलाई जा रही उसका लाभ ले।इस दौरान विधायक ने दो दिव्यांग जन चंद्रमुखी और मोहम्मद अखलाक को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया। जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा नामित लोकल लेवल कमेटी के सदस्य डॉक्टर निहाल रज़ा ने बताया कि रुदौली विधान सभा में कुल 1711 विभिन्न प्रकार के दिव्यांग जन है ।जिन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। पोलियो रोग से होने वाली विकलांगता पर पूर्ण्यत विजय हासिल की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को सम्मान के साथ जीना चाहिए, वे किसी से कम नहीं है। उन्हें उनकी विकलांगता के आधार पर नहीं, उनके नाम से पुकारना चाहिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिपिन कुमार सिंह, तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, सी ओ डॉक्टर धर्मेन्द्र यादव कोतवाल विश्वनाथ यादव,हरिशंकर शुक्ला,ओ पी शर्मा तथा समस्त तहसील प्रशासन मौजूद रहा। ।