अयोध्या। श्रीराम चिकित्सालय से उपनिदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के जेपी सिंह व अखिल भारतीय एडवोकेसी आयाम प्रमुख व सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सक्षम अशोक द्विवेदी द्वारा दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन हरी झंडी दिखाकर किया गया. जो तुलसी उद्यान अयोध्या में आकर सभा के रूप में समाप्त हुई. जिसमें उपनिदेशक जेपी सिंह द्वारा बाधारहित चुनाव हेतु दिव्यांगजन को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओ जैसे व्हील चेयर , सहायक आदि की व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए निर्भय होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। अशोक द्विवेदी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए बताया गया कि चुनाव आयोग द्वारा चूक एप्प व सी विजिल एप्प भी उपलब्ध कराया गया है। चूक एप्प का प्रयोग करके दिव्यांगजन नया पंजीकरण, अंतरण, चूक के रूप में चिन्हांकित कर सुविधाओं का लाभ ले सकते है जबकि सी विजिल एप्प का उपयोग आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो कि वीडियो अपलोड कर निष्पक्ष मतदान में सबके सहयोग की अपेक्षा की गई। राम अभिलाख यादव द्वारा मतदाता जागरूकता, ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी एवं प्रदर्शन भी किया गया. इस रैली में नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के छात्रों एवं सक्षम के स्वयँसेवक सम्मिलित हुए, कार्यक्रम का संचालन नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के कोऑर्डिनेटर आशुतोष जी द्वारा किया गया. रैली कार्यक्रम के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में अखिलेश सहित अयोध्या कोतवाली का पूर्ण सहयोग । तुलसी उद्यान में जलपान के पश्चात सभा का समापन हुआ।
Tags Ayodhya and Faizabad मतदाता जागरूकता रैली
Check Also
राम नगरी में छठी मइया के महापर्व को भव्य बनाने की तैयारी
-सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं, जल और स्थल, दोनों जगह रहेगी विशेष …