अयोध्या। केटी पब्लिक स्कूल में प्रभागीय वनाधिकारी मनोज कुमार खरे द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर विचार गोष्ठी व वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि मनोज कुमार खरे द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुई । स्कूल के बच्चों नें स्वागतगीत गाकर मुख्यअतिथि का स्वागत किया। संस्थाअध्यक्ष डॉ. एच.बी. सिंह व स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह द्वारा मुख्य अतिथि मनोज कुमार खरे को बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित नाट्य व संगीत के माध्यम से जागरूकता फैलाने का मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नें कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही पृथ्वी पर जीवन को वास्तविक रूप से खुशहाल बनाया जा सकता है उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश में वनक्षादित क्षेत्र को 122 किमी तक बढ़ाने में विभाग को उपलब्धि मिली है उन्होंने बताया अयोध्या वन क्षेत्र को भी विभाग द्वारा 3.811 किमी बढ़ाने में सफलता मिली है साथ ही उन्होंने बताया प्रतिव्यक्ति वन्य क्षेत्र मौजूदा स्थिति में 27 है जिसको 33 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है जिसको शीघ्र ही पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर रेंजर देवेंद्र प्रताप सिंह,विकास गुप्ता,प्रताप बहादुर जायसवाल,मनीष सिंह,पलक सिंह व सम्पूर्ण स्कूल स्टाफ़ मौजूद रहा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad केटी पब्लिक स्कूल पर्यावरण संरक्षण का संदेश पौधरोपण
Check Also
प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले हुए प्रारम्भ
-लोक सभा क्षेत्र के सभी 13 ब्लाकों में आयोजित की गई प्रतियोगिता अयोध्या। मकबरा स्थित …