मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन 33 एमएलडी एसटीपी के कार्यो का किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा- परिसर में कहीं भी इंटरलाकिंग ईंट का इस्तेमाल न किया जाय

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या के जमथरा में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत अयोध्या छावनी क्षेत्र की नालियों का इंटरसेप्सन और डायवर्जन के अन्तर्गत निर्माणाधीन 33 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन एस0टी0पी0 के परिसर में स्थापित विभिन्न मशीनों का अवलोकन किया तथा सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया कि शेष कार्यो को शीघ्र पूरा कर एस0टी0पी0 का संचालन प्रारम्भ करायें, जिस पर अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि सभी मशीनों को स्थापित कर लिया गया है तथा एन0एम0सी0जी0 की एन0ओ0सी0 भी प्राप्त हो गयी है और सिंचाई विभाग से एन0ओ0सी0 प्रतीक्षित है जिसके प्राप्त होते ही एस0टी0पी0 का संचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

परिसर भ्रमण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि परिसर में कहीं भी इंटरलाकिंग ईंट का इस्तेमाल न किया जाय उसके स्थान पर स्टैम्प कंक्रीटिंग करायी जाय तथा अच्छे आर्किटेक्ट से लैण्ड एस्केपिंग की डिज़ाइन करा कर ही कराई जाय और कुशल उद्यानविद के माध्यम से ही घास/पौधे उगाये जाय। उन्होंने कहा कि परिसर की बाउण्ड्रीवाल पर मंडाना कला की चित्रकारी की जाय।

गौरतलब है कि इस योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा 221.66 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये है, जिसके माध्यम से अयोध्या छावनी क्षेत्र के जल को लगभग 30 वर्ष तक शुद्व किया जा सकता है। अधिशाषी अभियन्ता निगम ने बताया कि परिसर में भूमि शेष है आगामी भविष्य में आवश्यकताओं को देखते हुये एस0टी0पी0 की क्षमता को और अधिक बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान जलनिगम के अधिशाषी अभियन्ता सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya