मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-प्रमुख चौराहों के सौन्दर्यीकरण के कार्यो का प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय के साथ निर्माणाधीन 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित प्रमुख चौराहों/मार्ग के प्रारम्भिक स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रमुख चौराहों यथा-हनुमान गुफा, दीन बन्धु, रामघाट, चूड़ामणि चौराहा सहित अन्य प्रमुख स्थलों के निरीक्षण के दौरान सभी प्रमुख चौराहों के सौन्दर्यीकरण के कार्यो का प्रस्ताव बनाने के निर्देश अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिये।

उन्होंने कहा कि यथा आवश्यक प्रमुख चौराहों पर आकर्षक स्वागत गेट बनाने के लिए उपलब्ध पर्याप्त भूमि के सम्बंध में पीडब्लूडी के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये प्रस्ताव तैयार कराया जाय। उन्होंने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रारम्भिक बिन्दु हनुमान गुफा चौराहे पर एक भव्य स्वागत गेट के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाय। इसी के साथ उन्होंने पंचकोसी एवं 14 कोसी के जंक्शन बिन्दु उदया चौराहे के पास भी आकर्षक गेट बनाने के लिए कहा।

मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण में आ रही बाधाओं के सम्बंध में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा सभी बाधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी प्रभावित व्यक्तियों से संवाद स्थापित करते हुए समन्वय बनाकर बाधाओं को दूर करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी व प्रशासन के अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार सिंह, सम्बंधित कार्यदायी विभाग के अभियन्ता गण व अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  श्रद्धा और विश्वास के बिना भक्ति संभव नही : हरिओम तिवारी
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya