निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

-विद्यालय के पीछे प्रवाहित बेतवा नाले के बारे में विभागीय अधिकारियों से ली जानकारी

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा तहसील रूदौली क्षेत्र अन्तर्गत अमराई गाँव में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अरविन्द जैन संयुक्त विकास आयुक्त, अनुराग मिश्र उपश्रम आयुक्त, स्वप्निल यादव उपजिलाधिकारी रूदौली, अरविन्द यादव सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग व सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त द्वारा अकादमिक ब्लॉक का सघन निरीक्षण किया गया, आंतरिक निर्माण कार्यो के निरीक्षण में निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्ण और निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये गये।

मुख्य भवन के बाहर परिसर के भीतर की बाह्य संरचना सडक, बाउंड्रीवाल, मैदान आदि के विकास का कार्य अभी पूर्ण नहीं पाया गया, जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। विद्यालय के पीछे प्रवाहित बेतवा नाले के विषय में बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली गयी। विद्यालय के आगामी सत्र में संचालन के विषय में उप श्रम आयुक्त से जानकारी ली गयी, जिसमे अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सान्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालन कि तैयारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि यह विद्यालय पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों और अनाथ बच्चों के लिए नवोदय विद्यालय कि तर्ज पर कक्षा 6 से 12 तक कि गुणवत्तपूर्ण आवासीय शिक्षा के लिए निर्मित हो रहे प्रदेश के 18 विद्यालयों में से एक है, जिसका निर्माण वेंसा इंफ्रा टेक द्वारा लोक निर्माण विभाग की देखरेख में 13.30 एकड़ क्षेत्रफल में 58.23 करोड़ रुपये कि लगत से ईपीसी मोड पर कराया जा रहा है।

निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनवा का भी किया निरीक्षण

-मंडलायुक्त गौरव दयाल द्वारा रूदौली के विकास खण्ड मवई में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनवा का निरीक्षण किया। उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनराशि रू0 600.26 लाख की लागत से कार्यदायी संस्था उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद द्वारा कराया जा रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुनवा के अन्तर्गत मुख्य भवन एवं बाउण्ड्रीवाल मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या को हस्तगत है तथा जनमानस के उपयोग हेतु चिकित्सालय संचालित है। अन्य निर्माण कार्यों के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी आवास 04 नग टाइप द्वितीय एवं टाइप प्रथम के 6-6 नग आवासों का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्ण कर लिया गया है तथा हस्तगन हेतु इनवेन्ट्री स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित की जा चुकी है। शिरोपरि जलाशय का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण है, संयोजन/परीक्षण का कार्य चल रहा है। वर्तमान में ट्यूबवेल से सीधे पम्प कर जलापूर्ति की जा रही है।

खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला भवन का लिया जायजा

-मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने तहसील रूदौली के ग्राम फेलसंडा (अयोध्या-लखनऊ हाईवे किनारे) में नवनिर्मित हो रहे खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला भवन एवं मण्डलीय/जनपदीय कार्यालय भवन का निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा चल रहे परियोजना कार्य की जानकारी ली गयी। सहायक आयुक्त (खाद्य) अयोध्या मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि इस परियोजना की कुल लागत रू0 2307.88 लाख आगणित है तथा कुल 0.857 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित है। खाद्य एवं औषधि नमूनों की यथाशीघ्र समय से जाँच किये जाने हेतु वर्तमान में 06 मण्डल मुख्यालयों पर ऐसी लैब तैयार हो रही हैं।

पूर्व से उत्तर प्रदेश में कुल 06 लैब कार्यशील हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सभी मण्डल मुख्यालयों पर ऐसी लैबें तैयार की जानी है। निर्माण कार्य अपेक्षित गति से जारी रहते हुये अब तक अवमुक्त कुल रू0 450 लाख का कार्य कराया जा चुका है। यह भवन भूतल के साथ कुल 04 तलों पर निर्मित होना है। जनवरी 2022 से आरम्भ होकर दिसम्बर 2023 में पूर्ण होने की अवधि नियत है। आयुक्त द्वारा परियोजना कार्य को निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण कर लेने एवं अयोध्या में निर्मित होने वाले सरकारी भवनों के थीम पर ही तैयार किये जाने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि भवन की आकृति एवं बनावट आकर्षक होनी चाहिये।

उनके द्वारा निर्माण कार्य एवं प्रयुक्त हो रहे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया गया तथा निर्धारित अवधि से काफी पूर्व ही तैयार किये जाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय संयुक्त विकास आयुक्त, उपजिलाधिकारी रूदौली, सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि अयोध्या मण्डल, कार्यदायी संस्था यूपीसीडिको एवं ठेकेदार पहलवान ट्रेडर्स के अधिकारी उपस्थित रहे।

रूदौली विधान सभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त गौरव दयाल ने विधायक रामचन्द्र यादव के साथ मां कामाख्या देवी के दर्शन पूजन कर सभी के कल्याण की कामना की।

 

Leave your vote

इसे भी पढ़े  अयोध्या महोत्सव का हुआ भव्य शुभारम्भ

About Next Khabar Team

Check Also

ससुराल आए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, लखनऊ रेफर

अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए पड़ोसी जनपद बाराबंकी निवासी एक युवक …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.