-गलत जानकारी देने पर एसआईसी को लगाई फटकार
अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा नें 72 घंटे में सोमवार को दूसरी बार जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए। दवाओं की कमी को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने मण्डलायुक्त को गलत जानकारी दे दी। जिसे लेकर मण्डलायुक्त ने एसआईसी को जमकर फटकार लगायी।
मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने सर्वप्रथम ओपीडी के सभी कक्षों का निरीक्षण किया।
आर्थो की ओपीडी में डा. आशीष श्रीवास्तव के न मिलने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। मण्डलायुक्त जिस समय आर्थो की ओपीडी का निरीक्षण कर रहे थे उस समय डा. आशीष श्रीवास्तव विकलांग बोर्ड में मौजूद थे। उन्हें जैसे ही सूचना मिली वे तत्काल मण्डलायुक्त के पास पहुंच व ओपीडी में मौजूद न रहने का कारण बताया। मण्डलायुक्त ने एन्टी रेबीज टीकाकरण कक्ष का विधिवत निरीक्षण किया। इसके बाद दवा काउंटर, बच्चों की ओपीडी का निरीक्षण करने के बाद इमरजेंसी ओपीडी,ब्लड बैंक व दवा के स्टोर का निरीक्षण किया। दवा के स्टोर में फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिलने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की।
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि वह दवा लाने के लिए सीएमएसडी स्टोर गया है। मण्डलायुक्त ने हर कक्ष मे गहन निरीक्षण किया। जन औषधि केन्द्र में दवाओं की कमी को दूर करने के निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि अगले निरीक्षण में किसी भी प्रकार की कमी नही मिलनी चाहिए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मण्डलायुक्त ने जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ कमियां मिली हैं जिसे दूर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।