-मौके पर आयी शिकायतों का किया निस्ताण
अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने आज विकासखण्ड तारून के थाना तारून का औचक निरीक्षक किया तथा मौके पर आयी शिकायतों का निस्तारण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने थाना तारून में आयी सभी शिकायतों का निस्तारण किया तथा शिकायत रजिस्टर में शिकायत का विवरण न अंकित होने पर तुरन्त शिकायत का विवरण अंकित करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने भूमि विवाद रजिस्टर को अद्यतन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर थाना तारून में सम्बंधित थाना के थानाध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता मौजूद रहे।