मण्डलायुक्त ने महापौर गिरीशपति त्रिपाठी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-महापौर ने पार्षदों को दिलाई शपथ


अयोध्या । सरयू तट पर स्थित राम कथा पार्क में नवनिर्वाचित महापौर गिरीशपति त्रिपाठी को मंडलायुक्त गौरव दयाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद महापौर ने पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ लेते ही महापौर ने अयोध्या को विश्व सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए संकल्प लिया। कहा अयोध्या नगर निगम के द्वारा लगाए टैक्स की समस्या को हल करने के लिए सभी वार्डों में कैम्प लगेगा। अयोध्या के कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या होती है। जिसकी कार्य योजना बना ली गई है। इस वर्ष कोई समस्या न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

शपथ लेने वालों में  गीता, गायत्री, राजकरन, विकास कुमार, शिव कुमार, रामतीरथ, रमाशंकर निषाद, अनूप श्रीवास्तव, विकास कुमार, मनीष सिंह, अबुरुन निशा, विश्वजीत यादव रंजना यादव, विनय कुमार जायसवाल, दीप कुमार, अर्चना श्रीवास्तव, संतोष सिंह, मनीषा यादव, जय नारायण, धर्मेंद्र सिंह अनुज दास, चंदन सिंह, गुंजा निषाद, कफील अहमद, सौरभ सिंह, सुमन यादव, फरहीन शबा, मिथिलेश मिश्रा, सलमान हैदर, अनिल सिंह, चमेला देवी, कुंती पांडेय, वृजेन्द्र सिंह, राजेश गौड़, गरिमा, अंकित त्रिपाठी, प्रिया शुक्ला, आभा पांड़े, मो सलीम, नीरा, अभिनव, हरिश्चन्द्र, सुल्तान अंसारी निर्दल, शामिल रहे। भाजपा पार्षदों के साथ बसपा, आम आदमी पार्टी, पीस पार्टी और निर्दल ने शपथ ली। जबकि समाजवादी पार्टी के 17 पार्षदों ने शपथ नहीं ली। वह पहले ही अलग शपथ कराने के लिए मांग कर चुके हैं।

इसे भी पढ़े  अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव का रिजल्ट
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya