दूसरे दिन खोजने में जुटे रहे गोताखोर
अयोध्या। महराजगंज थाना क्षेत्र के मड़ना माझा में सरयू नदी पार करने के दौरान नाव पलट जाने से उसमें सवार पांच लोग तैर कर बाहर आ गये परन्तु तीन का पता दूसरे दिन भी नहीं चल पाया है। गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर तीनों की खोजबीन कर रही है।
रविवार को मडना बलुया के निवासी सरयू नदी पार कर खेती करने गये थे शाम वह नदी पार कर रहे थे कि नाव पलट गयी। नाव में सवार पांच लोग तैरकर बाहर आ गये परन्तु पानी के बहाव में 16 वर्षीय संगीता पुत्री बलराम, 16 वर्षीय सुमन पुत्री राम सांवले, 30 वर्षीय राम कुमार पुत्र बीपत का पता नहीं चला। चौकी प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि गोताखोरों के माध्यम से नदी में गायब लोगों का लगाने का प्रयास किया जा रहा है परन्तु सोमवार को भी डूबे लोगों को बरामद नहीं किया जा सका है।