-काफी समय से चल रहे थे बीमार
मिल्कीपुर। नगर पंचायत कुमारगंज में बीमारी से परेशान अपना दल (एस ) पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घरवालों ने देखा तो चीख पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए। पारिवारिक जन तथा पड़ोसियों ने उपचार करने के लिए स्थानीय सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज ले गए । जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ अनमोल पाठक डॉ गणेश लाल, डॉ विकास यादव ने देखने के बाद मृतक घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह, उपनिरीक्षक अर्जुन यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव का पंचायतनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र की नगर पंचायत कुमारगंज के वार्ड संख्या 7 निवासी अपना दल (एस) पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रवि शंकर मिश्र उर्फ पिंटू मिश्र पुत्र राम प्रकाश मिश्र 40 लंबे समय से पेट की बीमारी से पीड़ित थे। परिवार के अन्य लोगों ने बताया कि पिंटू अपने परिवार के साथ अयोध्या रायबरेली हाईवे के किनारे बराई पारा गांव के पास मकान में रह रहे थे।शनिवार को किसी काम से कहीं गए थे। करीब 3ः00 बजे घर पर आए और किसी से कोई बातचीत भी नहीं की तथा सिर में तमंचे से गोली मार ली और गिर गए हम लोग जल्दी से अस्पताल लेकर गए डॉक्टर ने देखने के बाद मृतक घोषित कर दिया। परिजन ने यह भी बताया कि वे बीमारी से परेशान थे। इसलिए यह कदम उठा लिया। मृतक के दो बेटे हैं बड़ा बेटा अभय मिश्र नर्सिंग होम तथा छोटा बेटा उत्कर्ष मिश्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर आगे की पढ़ाई लखनऊ में कर रहे थे। फिलहाल घटना के बाद छोटा बेटा उत्कर्ष मिश्र अस्पताल पहुंच गया है वहीं अस्पताल में मृतक की पत्नी गरिमा का रो- रो कर बुरा हाल है।प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज रतन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके पर पड़े 315 बोर अवैध देशी तमंचे को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।