अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत जनपद के 100 ग्रामों में जेनेटिक अपग्रेडेशन प्रोग्राम की समीक्षा। समीक्षा के दौरान कहा कि यह योजना किसानों की आय को बढ़ाने के दृष्टिगत लायी गयी है। इसके अन्तर्गत प्रथम चरण में प्रत्येक तहसील से 20 गांवो का चयन किया किया है। इस योजना के द्वारा गांवो में पशुपालकों के पशुओं को निःशुल्क गर्भाधान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है इसके लिए प्रत्येक चयनित गांवो में एक एआई कार्यकर्ता का चयन किया गया है जिसकों फोन के माध्यम से पशुपालक द्वारा सूचित करने पर सीधे पशुपालक के द्वार पर जाकर कार्य किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त योजना की प्रगति अच्छी नहीं है इसमें सुधार लायें। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार, एमएलसी लीलावती कुशवाहा, बीकापुर विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह, सीवीओ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad जेनेटिक अपग्रेडेशन प्रोग्राम की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …