-स्काउटिंग में मण्डल के प्रथम लीडर ट्रेनर बने अनूप मल्होत्रा, दो ट्रेनर्स को मिला सहायक लीडर ट्रेनर का चार्ज
अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा को स्काउटिंग के सर्वोच्च प्रशिक्षक लीडर ट्रेनर का ऑनरेबल चार्ज प्रदान किया गया। वे बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में चल रहे स्काउट संगठन के अयोध्या मण्डल में प्रथम प्रशिक्षक बन गए है।
यह उपाधि उन्हें भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक परिषद की बैठक में लखनऊ में प्रदान की गई है। इस दौरान बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षक बरसाती राही सहित निवर्तमान जिला स्काउट संगठन कमिश्नर विवेकानन्द पाण्डेय को सहायक लीडर ट्रेनर की उपाधि प्रदान की गई है। पचमढ़ी में स्थित राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र में अनूप सहित सभी प्रशिक्षकों ने बीते वर्षों में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उस प्रशिक्षण में सफल घोषित होने व स्काउटिंग में सक्रिय योगदान सहित कर्तव्यशीलता की वजह से परिषद की बैठक में पूर्व जल शक्ति मंत्री/ विधायक व परिषद के अध्यक्ष महेंद्र सिंह और स्काउटिंग के प्रादेशिक मुख्य आयुक्त डॉ प्रभात कुमार ने अनूप मल्होत्रा सहित सभी प्रशिक्षको को यह उपाधि प्रदान की।
परिषद की बैठक में प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री अरविंद श्रीवास्तव के निर्देशन में वरिष्ठ लीडर ट्रेनर सत्यपाल मालिक व हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने अनूप मल्होत्रा को वरिष्ठ लीडर ट्रेनर जबकि प्रशिक्षक बरसाती राही और निवर्तमान डीओसी विवेकानंद पांडेय को सहायक लीडर ट्रेनर का आनरेबुल चार्ज सौंपा। प्रशिक्षकों की इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव सहित पूमावि शिक्षक संघ अध्यक्ष अरुण तिवारी,मंत्री चंद्रजीत यादव, गोपाल कृष्ण , पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता,समाजसेवी उत्तम बंसल,संजय महेंद्रा, अनुज वैश्य, डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी,दीप सहाय,अनुराग वैश्य, प्रशान्त केसरवानी, अनुराग वैश्य, डॉ मंजूषा मिश्र, डॉ परेश पाण्डेय,मनोज जायसवाल, बृजेंद्र कुमार दूबे,डॉ स्वदेश मल्होत्रा,स्मिता सहाय, विद्यासागर मिश्रा आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।