शुभी सिंह व रूचि गुप्ता बनी नोड़ल अधिकारी
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरणों, अपराधों एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरणों, अपराधों सुरक्षा एवं निगरानी/कार्यवाही के दृष्टिगत श्रीमती शुभी सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट व रूचि गुप्ता क्षेत्राधिकारी पुलिस को महिला सुरक्षा का नोडल अधिकारी नामित किया। जो आपस में समन्वय स्थापित कर सम्बन्धित प्रकरणों में यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगी तथा प्रत्येक सप्ताह महिला सुरक्षा सम्बन्धी प्रकरणों की समीक्षा करके जिलाधिकारी को अपनी आख्या संस्तुती उपलब्ध करायेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित महिला सुरक्षा व अपराधों के सम्बन्ध में अपनी विस्तृत आख्या प्रत्येक 15 दिवस में जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी थाना/तहसीलों में उक्त सम्बन्धित प्रत्येक शिकायत/घटना/प्रकरण के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण एवं उस पर की गयी कार्यवाही को नियमित रूप से अंकत करने हेतु एक रजिस्टर बनाने के निर्देश दिये जिसे प्रत्येक सप्ताह समीक्षा के समय बैठक में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने बच्चियों की आत्मरक्षा हेतु सभी स्कूलों में जूडो कराटे आदि के सम्बन्धित वर्कशाप कराने के निर्देश दिये। उन्होनें बैठक में महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा से सम्बन्धित वीडियो क्लिप व फिल्म बनवाने सम्बन्धित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होनें सम्बन्धित अधिकारियों को महिला सुरक्षा से सम्बन्धित गम्भीर अपराधों, महिला सुरक्षा से सम्बन्धित मागों, एसिड अटैक से सम्बन्धित अप्लीकेशनों तथा कहीं पर कोई महिला कह रही हो कि घटना रजिस्टर नहीं की जा रही है की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होनें उक्त के सम्बन्ध में पिछले दो माह के रजिस्टर चेक करके उक्त के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही व पेंडिंग प्रकरणों आदि की सूचना नोडल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में एएसपी निपुण जायसवाल, अपर नगर मजिस्ट्रेट/महिला सुरक्षा नोड अधिकारी डा0 शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारीगण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने अयोध्या मास्टर प्लान 2031 को लेकर की बैठक
अयोध्या। मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अयोध्या मास्टर प्लान 2031 की तैयारी सम्बन्धी बैठक की गयी। शासन के निर्देशानुसार अयोध्या सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक नगरी के लिये मास्टर प्लान सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाना है। इसी के क्रम में शासन द्वारा नगर निगम क्षेत्र का भी व्यापक विस्तार किया जायेगा, इस मास्टर प्लान में अयोध्या के आस-पास के लगभग छोटे-बड़े 90 गांव शामिल होंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य अयोध्या सांस्कृतिक नगरी की मार्ग व्यवस्था का विकास, विस्तार, चौड़ीकरण आधुनिक सुविधाओं से युक्त होटल रिसॉर्ट, मन्दिर, मठो, कुण्डो की ऐतिहासिक एवं वैदिक महत्व को देखते हुये जीर्णोद्धार, परिक्रर्मा मार्गो का चौड़ीकरण, प्रमुख मार्गो एवं गलियों का विकास, अयोध्या जनपद के आस-पास के जनपदों में स्थित पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर पहुंचने के लिए आवश्यक सुविधाओं का निर्माण शामिल है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा इस योजना के तैयारी हेतु पीडब्लूडी, सिंचाई, विद्युत, नगर निगम, पर्यटन, संस्कृति आदि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गये थे इस क्रम में कुछ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही किया गया है इसमें मुख्य रूप से मास्टर प्लान में 90 ग्रामों को शामिल करते हुये नये सिरे से आगामी लगभग 20 से 30 साल तक के आवश्यकताओं, आमसुविधाओं, आवश्यकताओ को शामिल करते हुए एक विश्व स्तर की मास्टर प्लान बनाने हेतु मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया। जिसमें पंचकोसी मार्ग, 14 कोसी मार्ग का चौडीकरण, गुप्तारघाट से सरयू पुल तक तथा सरयू पुल से पूराकलन्दर, बस्ती हाइवे मार्ग पुल तक विशेष व्यवस्था करने सुल्तानपुर रोड़, रायबरेली रोड़ प्रयागराज रोड़ आदि को 04लेन बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने इसी प्रकार गोण्डा के कटरा मार्ग होते हुये 04लेन बनाने साथ-साथ शहर के आन्तरिक मार्गो को चौड़ीकरण करने, 04 रेलवे ओवरब्रिज बनाने, महोबरा चौराहे से दर्शननगर मार्ग को 04लेन बनाने, अयोध्या के हैरीटेज के पुराने मन्दिरों के सौदर्न्यीकरण करने तथा मुख्य स्थानों को चिन्हीकरण/साइननेट का चिन्ह लगाने, साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट के मार्ग को और सौन्दर्यीकरण करने साथ-साथ डिवाइडर को और हरा-भरा एवं राष्ट्रीय मार्ग की तरह कनेर के पौधे एवं घास लगाने तथा ऐसी कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया कि अयोध्या में पार्को का हरा-भरा स्थल हो तथा खुलापन हो कहीं से भी शहर में भी अनावश्यक रूप से भीड़भाड की समस्या न हो, स्कूल कॉलेजों, अस्पताल अन्य सांस्कृतिक/ऐतिहासिक स्थानों हैरीटेज-वाक तथा मुख्य स्थानों पर अपने शहर के मुख्य मार्गो पर प्रयागराज की तरह स्थानो का, संतो के चित्रो का भव्यता के साथ पेंटिंग हो ऐसी कार्ययोजना बनाने को निर्देश दिया गया। इसमें मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार का बजट बनाया जा रहा है यह 26 दिसम्बर 2019 तक अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सामान्य कार्ययोजना प्रस्तुत करें, जिससे शासन को अवगत कराया जा सके साथ ही साथ इस मास्टर प्लान को शासन द्वारा स्टेट साल्टी सिस्टम लिमिटेड कोलकाता को कार्य दिया गया है, यह संस्था वर्तमान में अयोध्या, गोरखपुर एवं बस्ती जनपद की मास्टर प्लान बना रही है। मण्डलायुक्त ने स्पष्ट कहा कि ऐसा मास्टर प्लान बनाया जाये कि एक आदर्श एवं बहुमुखी आयाम से जुड़ी हो जिसमें अयोध्या के विकास की आपार सम्भावनाएं हो जिसमें सभी लोग बेहतर से बेहतर यहां आने पर अनुभव कर सके। इसमें मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण को समुचित सुविधाएं सम्बन्धित एजेन्सी को उपलब्ध कराने एवं अन्य विभागों के साथ समन्वय करने हेतु निर्देश दिया तथा कहा कि इस प्लान में जिलाधिकारी से एवं मुझसे कभी भी आप लोग अपेक्षित सहयोग ले सकते है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, अभियन्तागण आदि उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अन्त में मण्डलायुक्त का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आयुक्त महोदय के निर्देशन में सभी लोग आपसी समन्वय से एवं सहयोग से बेहतर एवं आदर्श युक्त शासन की मंशा के अनुरूप मास्टर प्लान शीघ्रता से तैयार कर प्रस्तुत करें।