-गैर हाजिर अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, एक दिन का काटा वेतन
सोहावल। शनिवार को सोहावल तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राज करन नैयर ने जनता की शिकायतें सुनी। लगभग 2 घंटे रहे जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग की जम कर क्लास ली आपूर्ति निरीक्षक को फटकार लगाई। अकेले इस विभाग की दर्जन भर से ज्यादा शिकायत रही।
इसमें अमौना निवासी मंशाराम की शिकायत शामिल रही।जिसका राशन कार्ड अनियमित ढंग से काटे हुए तीन महीने बीत गए। नगर पंचायत में कराए जा रहे घटिया निर्माण पर प्रभावी कार्रवाई न होने से कार्यवाहक ई ओ खिरौनी निखिलेश मिश्र की भी क्लास लगी यह शिकायत सभासद फरीद अहमद ने की थी। कुल सामने आए 206 मामलों में मौके पर निस्तारण कराते हुए विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया और गैर हाजिर रहने वालो से स्पष्टीकरण मांगे जाने का निर्देश दिया है।
राजस्व से जुड़े मामलों का पारदर्शिता से टीम के साथ त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया गया। मौजूद अन्य अधिकारियों में उप-जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी, तहसीलदार सुमित सिंह, सीओ सदर योगेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी ओ पी मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन आदि सहित विभागीय अधिकारी और राजस्व कर्मी शामिल रहे।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सोहावल पर गैर हाजिर रहे 13 विभागीय अधिकारी जिनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों में प्रभागीय वन अधिकारी अयोध्या,सचिव विकास प्राधिकरण, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला उद्यान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सोहावल, दुग्ध विकास विभाग, बाढ़ एवं सिंचाई विभाग कनिष्ठ सहायक स्वास्थ्य विकास अधिकारी शामिल रहे।
डीएम ने रौनाही पम्प कैनाल का किया निरीक्षण
सोहावल। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सभागार में सुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने चौधरी चरण सिंह रौनाही पम्प कैनाल का निरीक्षण किया।एक किसान द्वारा नहर में पानी ना छोड़े जाने को लेकर की गई शिकायत पर मौके की जांच पड़ताल करते हुए अभियंताओं को तत्काल नहर में पानी देने का निर्देश दिया।
अधिशासी अभियन्ता रजनीश गौतम द्वारा अवगत कराया गया कि सिल्ट सफाई कराने के लिए पंप कैनाल को बंद किया गया था। सफाई का काम पूरा हो गया है। इसके पश्चात नहर में पानी का संचालन शुरू कराया जा रहा है। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड अयोध्या एवं जिला खनन अधिकारी अयोध्या भी मौजूद रहे।