-अनुपस्थित अधिकारियों का मांगा स्पष्टीकरण, एक दिन का वेतन रोकने का दिया निर्देश
\अयोध्या। जिलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में तहसील बीकापुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन करते हुये जनसमस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण करते हुये एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर प्रार्थी दिव्य प्रकाश ग्राम पिछौरा के निवासी ने चकमार्ग पर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बीकापुर को प्रकरण में परीक्षोपरांत चकमार्ग को नक्शे के अनुसार अतिक्रमण हटवाने को कहा।
इसी क्रम में अशोक कुमार तिवारी ग्राम अंकारी के निवासी ने दिनांक 30 अगस्त 2021 को आनलाइन विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही न होने की शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुये अवगत कराने के निर्देश दिये। ग्राम परूवा निवासी घनश्याम ने भूमि की पैमाइस लेखपाल द्वारा न किये जाने की शिकायत की है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बीकापुर को प्रकरण का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों में निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा किसी भी निर्माण कार्य में बालू/सफेद बालू का न हो सभी सम्बंधित अधिकारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदनों का समयबद्व निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के मामलों में स्वयं लेखपाल व अन्य सम्बंधित अधिकारी संज्ञान लेकर कार्यवाही करें तथा आवासीय पट्टों का आवंटन नियमानुसार ही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मृतक व्यक्तियों के परिजनों के नाम वरासत का कार्य आनलाइन करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पैमाइश, चकरोड, वरासत नाम दर्ज, योजनाओं का लाभ, ऋणमाफी, पुलिस, विद्युत आदि से सम्बंधित प्रकरणों पर शिकायतों का समयबद्व निस्तारण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी बीकापुर, सीओ बीकापुर,, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, तहसीलदार बीकापुर, उपायुक्त मनरेगा सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
मिल्कीपुर तहसील में आयी 73 शिकायतें, दो का निस्तारण
मिल्कीपुर। उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर एवं सीआरओ चकबंदी की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें आई कुल 73 शिकायतों में से 2 का मौके पर निस्तारण हुआ। जबकि अन्य के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम मिल्कीपुर दिग्गविजय प्रताप सिंह वा सीआरओ चकबंदी ने पीड़ितों की शिकायत सुनते हुए अधिकारियों को शिकायतों को गम्भीरता से लेने का निर्देश दिया।
समाधान दिवस में प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा खाद एवं रसद से संबंधित प्राप्त हुए। लेखपालों को गांव में भ्रमण कर अवैध कब्जा हटवाने सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाने का भी निर्देश दिए गए। इस मौके पर क्षेत्र अधिकारी मिल्कीपुर आरके श्रीवास्तव ,खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष मौर्य समेत अन्य विभाग के अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।