अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्रेरणा ऐप के सभी माड्यूलों के संचालन के संबंध में विकासखंड तारून के समस्त प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद किया। सभी अध्यापकों से प्रेरणा ऐप को इंस्टॉल कर उसके माड्यूल पर कार्य करने और लर्निंग लेवल को और बेहतर करने को कहा। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापकों को प्रेरणा ऐप को स्टाल करने और उसके सभी माड्यूलों के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि दसको बाद यह ऐसी सरकार हैं जो शिक्षा की गुणवत्ता पर इतना ध्यान दे रही है शिक्षा के प्रति प्रदेश में बहुत अच्छा माहौल है सरकार भी बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने हेतु वचनबद्ध है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की अच्छी गुंजाइश है, सरकार भी इसके प्रति गम्भीर हैं। शिक्षक होने के नाते इसमें सहयोग करें और अच्छी शिक्षा प्रणाली के उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु सभी प्रेरणा ऐप को इंस्टाल कर उसके सभी माड्यूलों पर कार्य करें तथा हम सभी लोग मिलकर लर्निंग लेवल को उच्च स्तर तक ले जायें। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूलों को समाज के सबसे कमजोर वर्ग के बच्चें आते हैं इसमें से अधिकतर ऐसे होते हैं जो अपने घर के सभी सदस्यों में से पहली बार स्कूल आयें हैं। उन्हें उनके घर पर कोई पूछने वाला नहीं होता है। ऐसे बच्चों को भविष्य को संवारकर भारत के स्वर्णिंम भविष्य में अपना बड़ा योगदान कर सकते हैं। हमारा देश युवाओं का देश कहा जाता है, ये मात्र एक सपना ही रह जायेगा यदि इन युवाओं को संसाधन के रूप में नहीं भरा/तैयार किया जाता।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक सबसे समझदार समूह हैं और यह सर्वाधिक सम्मान का पात्र है। उन्होनें कहा कि शिक्षक को अपने विषयवस्तु की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और कक्षा के सभी बच्चों और बच्चियों के वर्क बुक को चेक करें तथा सभी बच्चों के वर्क बुक में ठीक से करेक्शन करें, सभी बच्चें अलग-अलग प्रवेश से आते है इनमें सीखने की क्षमता भी अलग-अलग होती हैं अतः अध्यापकगण बच्चों के गुणों को ध्यान में रखते हुए शिक्षण कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि हरिग्टनगंज, मसौधा और सोहावल के शिक्षकों के साथ इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी जिसका अच्छा रिस्पांस प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने अश्वास्त किया कि हम प्रेरणा ऐप को अपनायेंगें और उसकी सभी माड्यूलों पर कार्य करेंगें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी को ऐप को इंस्टाल करने व उसकी क्रियान्वयन में किसी भी तरह की समस्या आ रही हो तो वह बिना किसी संकोच के सलाह ले सकता है। बैठक में बीएसए, सम्बन्धित अधिकारी व तारून ब्लाक के सभी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad जिलाधिकारी अनुज कुमार झा प्रेरणा ऐप को लेकर अध्यापकों से किया संवाद
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …