अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अयोध्या में हो रहे विकास कार्यो का किया निरीक्षण। उन्होनें फटक शिला के सम्पर्क मार्ग पर सीवरलाइन डालने के कारण टूटी सड़क को पुनः ठीक करने तथा पूरी सड़क की ड्रेसिंग करने हेतु परियोजना प्रबन्धक नगर कार्य इकाई उ0प्र0 जल निगम को निर्देशित किया। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने श्री रंग वाटिका से अशर्फी भवन मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना प्रबन्धक नागर कार्य इकाई उ0प्र0 जल निगम को निर्देशित किया कि जहां-जहां पाइप लाइन नहीं पड़ती है वहां पर पाइप लाइन का कार्य पूर्ण कर लें। उन्होंने मार्ग पर लग रहे पिंक सैण्डस्टोन की क्वालिटी मेनटेन करते हुए नीचे पी0वी0सी0 को करने बाद ही पत्थर लगाने हेतु राजकीय निर्माण निगम (आरएनएन) को निर्देशित किया। इसी के साथ उन्होनें कहा कि जिन गलियों में कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है वहां पर भी टाइम लाइन बनाकर निर्धारित समय सीमा मे कार्य पूर्ण करें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने पूरे बस अड्डे के निरीक्षण में कहा कि बिल्डिंग काफी जर्जर हो गयी है, इसके निस्प्रयोज्य कराने की टेण्डर प्रक्रिया का कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु आर0एम0 रोडवेज को निर्देशित करने के लिए एडीएम सिटी वैभव शर्मा को निर्देश दिये।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad जिलाधिकारी अनुज कुमार झा जिलाधिकारी ने अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …