– श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाले पथो के समस्त कार्यों को शीघ्र अंतिम रूप देने का दिया निर्देश
अयोध्या। राम जन्मभूमि पथ, रामपथ, सुग्रीव पथ आदि सहित विभिन्न रेलवे संपारों का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा प्रथम चरण में श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग श्री राम जन्मभूमि पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने राम जन्मभूमि पथ के दोनों तरफ एकरूपता लाने हेतु चाहर दिवारी पर बनाए जा रहे जीआरसी के म्यूरल्स/ सौंदर्यीकरण के कार्यों, राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनाए जा रहे है कैनोपी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को पथ के समस्त कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सुग्रीव पथ (भक्ति पथ से हनुमानगढ़ी के निकास द्वार होते हुए जन्मभूमि पथ तक) तथा राम पथ (निकट श्री राम हॉस्पिटल) से जन्मभूमि पथ तक निर्माणाधीन मार्ग का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिशासी अभियंता को कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा रामपथ का निरीक्षण किया गया तथा पथ के किनारे बची हुई भूमियों पर जन सामान्य हेतु जन सुविधाओं विकसित कर उसका उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा टेढ़ी बाजार में निर्माणाधीन फोर लेन रेलवे संपार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्रदाई संस्था सेतु निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि टेढ़ी बाजार रेलवे सम्पार के दो लेने का कार्य 15 जनवरी 2024 तक पूर्ण कर इसे आवागमन हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा तथा शेष दो लेने का भी कार्य जनवरी के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रेलवे संपार के मीडियन व किनारो पर की जा रही आकर्षक मधुबनी पेंटिंग्स का भी अवलोकन किया तथा पेंटिंग के कार्य को तीव्र गति से करने व अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्त कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए।