धान क्रय केन्द्र का भी किया औचक निरीक्षण
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने धान क्रय केन्द्र (कोटसराय) क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड विकास खण्ड मसौधा का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण में प्रवीण कुमार सिंह, प्रभारी सचिव ने बताया कि विजय प्रताप यादव निवासी गोपालपुर का 150 बोरी धान, राजेश कुमार सिंह निवासी भिखनापुर का 50 बोरी धान विगत 15 दिनों से, पंकज कुमार सिंह निवासी भिखनापुर का 70 बोरी तथा जगदीश प्रसाद मौर्य निवासी गद्दौपुर का 80 बोरी धान विगत 4 दिनों से पड़ा हुआ है जबकि कृषक प्रदीप सिंह व शिवशंकर सिंह निवासी मानापुर आज ही लेकर आये है जिनकी तौल आज ही होगी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरकार की ‘‘पहले आओ पहले तौल कराओं‘‘ का उल्लघन है। इस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी सचिव पर तत्काल सख्त कार्यवाही करने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी सीपी पांडे को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस दिन किसान धान लेकर आये उसी दिन तौल होनी चाहिए, सिर्फ किसानों का धान ही क्रय किया जाय, किसी भी केन्द्र पर बिचौलियों का धान क्रय करते हुए पाये आने पर सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण में पाया गया कि केन्द्र पर 6500 कुन्तल के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक कुल 56 कृषकों का 3700 कुन्तल धान क्रय किया गया है जिसमें से अभी तक 33 कृषकों का भुगतान हुआ है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पीसीएफ धान क्रय पंजिका, बोरा रजिस्टर, धान पंजीयन प्रपत्र को भी देखा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पंजीयन पुस्तिका से कृषक राजित राम वर्मा के मोबाइल नम्बर पर कॉल करके यह जाना गया कि कृषक के पास कुल कितनी भूमि है और कृषक ने कितनी भूमि पर धान की खेती गयी है। कृषक को धान बेचने में कोई समस्या तो नहीं आयी, कोई अतिरिक्त पैसा तो नहीं लिया गया या कोई बिचौलियां तो सम्पर्क नहीं कर रहा है। कृषक ने बताया कि वह तीन भाई है, उसने धान सरकारी केन्द्र पर बेंचा है और उसे अभी तक धान की 3 पर्ची प्राप्त हुई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जी0एल0 शुक्ला, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सी0पी0 पांडे उपस्थित थे।