-मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय अबनपुर सरोहा का निरीक्षण करने पहुंचे थे डीएम नितीश कुमार
अयोध्या। मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं की जांच करने पहुंचे डीएम नीतीश कुमार बच्चों को पढ़ाने लगे। ब्लैकबोर्ड पर गणित के सवालों को भी हल कराया। यह वाकया है विधान सभा चुनाव में मतदान केन्द्र बनाए गए पूर्व माध्यमिक विद्यालय अबनपुर सरोहा का। बुधवार को तहसील सोहावल की ग्राम पंचायत अबनपुर सरोहा के मतदान केन्द्र के तीनों बूथों पर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। बीएलओ से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अद्भुत अयोध्या कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान की समस्त समस्याओं के निराकरण करने लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा-7 व कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं से किताबों को पढ़ाकर, गणित के सवालों को ब्लैक बोर्ड पर लगवाकर तथा मानचित्र पर विभिन्न राज्यों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर शिक्षा की गुणवत्ता व शैक्षिक स्तर को परखा। अधिकतर बच्चों द्वारा जिलाधिकारी द्वारा पूछे गये गणित के सवालों को सही-सही लगाया गया। किताबों को सही ढंग से पढ़ा गया। तथा मानचित्र पर विभिन्न राज्यों की सही स्थिति को बताया गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के अध्यापकों की सराहना की तथा कक्षा के शैक्षिक स्तर से पीछे रह गये बच्चों को उनकी शिक्षा के स्तर के अनुसार विभक्त कर प्रत्येक बच्चें का प्रोग्रेस चार्ट बनाने तथा बच्चों के शैक्षिक स्तर के लेवल अनुसार ध्यान देते हुए उनके कक्षा के शैक्षिक स्तर तक लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थित सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से शिक्षा देने के निर्देश दिए जिससे बच्चे मन लगाकर पूर्ण रूचि लेकर शिक्षा ग्रहण करें। स्वप्रेरित होकर रोजाना ही विद्यालय आएं। उन्होंने स्पोर्टस क्लासेज चलानें व विभिन्न ज्ञानबर्धक कहानियों की पुस्तकें भी पढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं को भी कराने तथा ग्लोब, मानचित्र आदि के माध्यम से भी एक्टीविटी लर्निंग कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भी उपस्थित रही।