– पुरुष वर्ग से अनूप मल्होत्रा और महिला वर्ग से रिचा उपाध्याय का हुआ चयन
अयोध्या। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) अयोध्या में जनपद अस्तर पर आयोजित आईसीटी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से अनूप मल्होत्रा एवं महिला वर्ग से ऋचा उपाध्याय सर्वोत्तम घोषित किए गए । जिन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद अयोध्या का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा । सभी प्रतिभागियों को उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य जय प्रताप सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने अपनी शुभकामनाएं दी।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए आईसीटी प्रतियोगिता के प्रभारी डायट प्रवक्ता डा.शरीफ अहमद ने बताया कि जिले के समस्त विकास खण्डों एवं माध्यमिक विद्यालयों से अध्यापकों को जनपद स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया था। जिसमें विभिन्न विकासखंडों से पहुंचे अध्यापकों ने शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी का प्रयोग, शिक्षक की गुणवत्ता में सुधार, बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करना और नामांकन संख्या को बढ़ाना इत्यादि से संबंधित सभी शिक्षकों ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता कान्ती वर्मा, श्री राकेश कुशवाहा, डॉ शरीफ अहमद, पंकज कुमार पटेल एवं राम प्रसाद प्रवक्ता मौजूद रहे। प्रतियोगिता के अंत में डायट वरिष्ठ प्रवक्ता श्री लाल चन्द्र ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पाराताजपुर, हैरिंगटनगंज के शिक्षक अनूप मल्होत्रा को प्रथम स्थान और, प्राथमिक विद्यालय शुक्लापुर,रुदौली के शिक्षक मो. असगर अली को द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय पूराबली,अमानीगंज के शिक्षक शिवेंद्र कुमार सिंह को तृतीय घोषित किया। इसी प्रकार महिला वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बवां,अमानीगंज की ऋचा उपाध्याय को प्रथम, मसौधा की रीता मालवीय जी को द्वितीय एवं अंजू गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त होने की घोषणा की।