अयोध्या। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्लान आफ एक्शन के अनुपालन में जिला कारागार फैजाबाद का निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमन तिवारी द्वारा प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी सुप्रिया शर्मा, ज्योत्सना राय, आकृति व सचिन राठौर के साथ किया गया। निरीक्षण के समय कुल 950 बन्दी जेल निरूद्ध पाये गये, जिसमें अयोध्या जनपद के 853 पुरूष बन्दी, 57 महिला बन्दी एवं 30 अल्प व्यस्क बन्दी थे। कारागार अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि मंगलवार को सजायाफ्ता कैदी सद्दाम शेख निवासी पश्चिम बंगाल ने बैरक के समीप लगे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया। सद्दाम शेख के मृत्यु की सूचना उसके परिजनो को भेज दी गयी है। सचिव ने जिस बैरक में सद्दाम शेख निरूद्ध था, उसका निरीक्षण किया तथा उसमें निरूद्ध बन्दियों से बातचीत की। कारागार अधीक्षक ने उन्हें बताया गया कि उक्त बन्दी अवसादग्रस्त था और उसकी दवा चल रही थी। प्राधिकरण सचिव ने अन्य बैरकों का भी निरीक्षण किया और उसमें निरूद्ध बन्दियों से उनकी समस्याओं के संबन्ध में जानकारी प्राप्त कर उसका निराकरण किया।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए बन्दियों की सुरक्षा के लिए मास्क लगाने, सेनीटाइज कराने व बचाव के अन्य उपाय सामाजिक दूरी बनाये रखने आदि का अनुपालन कराये जाने के संबन्ध में कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया और कारागार परिसर की साफ-सफाई एवं समय-समय सेनिटाइजेशन कराने हेतु भी निर्देशित किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad कारागार का किया निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
Check Also
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …