अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिसमे माह जुलाई मे चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तृतीय अंतर्विभागीय समीक्षा की गई बैठक मे नई आशाओ का चयन व आशा डायरी ,संस्थागत प्रसव परिवार कल्याण एवं टीकाकरण मातृ वंदना योजना आयुष्मान भारत ,आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा की गयी बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ा॰ हरिओम श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभाग कर रहे समस्त जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों का स्वागत किया गया।
इसके पश्चात बैठक मे जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान ने बताया कि यह अभियान संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद मे 1 जुलाई 2019 से 31 जुलाई 2019 तक चलाया जा रहा है द्य इस अभियान मे स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है अभियान के संचालन मे शिक्षा विभाग,पंचायती राज विभाग,बाल एवं पुष्ठाहार ,पशु पालन तथा नगर विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है जिला मलेरिया अधिकारी ने दिनाक 1जुलाई 2019 से 20जुलाई 2019 तक विभिन्न विभागो द्वारा निर्धारित कार्य योजना के अनुसार कृत कार्यवाही से अवगत कराया।
जिला कार्यक्रम प्रबन्धक रामप्रकाश पटेल ने स्वास्थ्य समिति की बैठक की कार्य योजना प्रस्तुत की। विभिन्न एजेंडो के बारे मे जिलाधिकारी को जानकारी दी। नई आशाओ का चयन व आशा डायरी ,संस्थागत प्रसव परिवार कल्याण एवं टीकाकरण मातृ वंदना योजना आयुष्मान भारत ,आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा की गयी। अनुज कुमार झा जिलाधिकारी ने अब तक की कृत कार्यवाही के प्रति संतोष व्यक्त किया तथा संबन्धित विभागो को निर्देशित किया कि वे आपस मे सामंजस्य स्थापित कर अभियान समाप्ति के पूर्व लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करे, उन्होने कहा कि संचारी रोगो पर प्रभावी नियंत्रण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता मे है उन्होने नगरीय क्षेत्र की आशाओ की चयन की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया द्य तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे जिन 28 आशाओ को हटाया गया है उनसे मोबाइल एवं समस्त विभागीय सामग्रिओ को तत्काल वापस लेने एवं उक्त के सम्बंध मे संबन्धित ग्राम प्रधानो को पत्र लिखे जाने हेतु नोडल अधिकारी को निर्देशित किया।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,ड़ा. सीवी दिवेदी, डॉ एके सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरके देव, डब्लूएचओ के एसएमओ डा. नीरज सिंह,जिला विधायलय निरीक्षक ,मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, डीपीआरओ, डा. हम्माद ,डीसीपीएम अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह का शुभारम्भ
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …