अयोध्या। विभिन्न स्थानों पर चौराहों पर तैनात पुलिस के अधिकारियों को गुरु नानक एजुकेशनल सोसाइटी के सीईओ विशि छाबड़ा द्वारा पानी की बोतल बिस्किट व संतरा वितरित किया गया। सीईओ अमनदीप सिंह ने कहा कि यह अभियान अब निरंतर जारी और अपील भी किया कि लॉक डाउन का पालन करें घरों से ना निकले जरूरतमंदों की मदद करें साथ ही पुलिस प्रशासन का भी सहयोग करें जिससे यह महामारी समाप्त हो सकें अयोध्या में लॉक डाउन लागू होने के बाद से ही पूरे जिले का प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अनुपालन कराने में लगे हुए हैं जिलाधकारी, अनुज कुमार झा जी एसएसपी आशीष तिवारी जी साथ ही एसपी सिटी विजय पाल सिंह एडीएम सिटी वैभव शर्मा सीओ सिटी अरविंद चौरसिया नगर कोतवाल नीतिश श्रीवास्तव महिला अशोक प्रियंका पांडे के अथक प्रयास से शहर में शांति व्यवस्था कायम है इनके कार्यों को देखते हुए गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी द्वारा आज पूरे जिले में अधिकारियों कर्मचारियों को बिसलेरी की बोतल बिस्किट व संतरे का वितरण किया गय इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृजेश यादव, अवनीत गांधी, सनी सिंह, आशु भाटिया शामिल थे।
20