अयोध्या। कोरोना वायरस के बढ़ने से जनपद में काफी हलचल का माहौल पैदा होने की वजह से दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने चौक घंटाघर में पहुंचकर चौकी चौक प्रभारी राजेश मिश्रा सहित राहगीरों को मास्क वितरण किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए पंडित समरजीत ने कहा कि कोरोना वायरस की बढ़त को देखते हुए आज राहगीरों व पुलिसकर्मियों को रोक रोक कर मास्क बांटते हुए कहां- डरने की जरूरत नहीं है बस थोड़ा सुरक्षा के लिहाज से आपको खांसी जुखाम होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टर से लेकर इलाज कराइए बार बार साबुन से हाथ धोते रहिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में थोड़ी दूरी बनाइए। पानी से लेकर भोजन तक गर्म हो। डरने की कोई बात नहीं है बाकी इलाज चल रहा है कोरोना हावी नहीं होने पाएगा इस अवसर पर तमाम राहगीरों के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
कोरोना के चलते अवध विवि में भी 22 मार्च तक रहेगा अवकाश
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने करोना वायरस से बचाव के संबंध में विश्वविद्यालय आवासीय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों को एडवाइजरी जारी कर दी है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव राम चंद्र अवस्थी ने बताया कि करोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन उच्च शिक्षा अनुभाग-3 द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य 22 मार्च 2020 तक स्थगित रहेगा। आवासीय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में जारी समय-सारणी के अनुसार यथावत चलती रहेंगी। विश्वविद्यालय द्वारा नयी एवं प्रस्तावित परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रखी जाएंगी।
कुलसचिव ने बताया कि करोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराने से पूर्व कक्षाओं के डोर, नॉब, स्विच, हैंड रेलिंग तथा मेज और कुर्सी को सेनेटाइजर से साफ रखने के लिए आदेश दिया गया है। इसके साथ ही केंद्रों पर बाथरूम को साफ सुथरा रखा जाए। कुलसचिव ने बताया कि सेनेटाइजर एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों को कहा गया है कि कक्षा में टिशू पेपर की उपलब्धता सुनिश्चित करें। यूज्ड टिशू पेपर को निस्तारित करने के लिए पेडल बिन वाले प्लास्टिक बैग कक्षाओं में रखे जाएं। कुलसचिव ने बताया कि इस संबंध में कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए परिसर के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक एवं प्रभारी के साथ साथ संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं केंद्राध्यक्षों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है।