-नगर निगम मे जन सुनवाई के दौरान महापौर के निर्देश
अयोध्या। जनता बहुत ही आशा व विश्वास लेकर अफसरों के पास अपनी समस्याएं लेकर आती है। ऐसे में सम्बंधित अधिकारी पूरी गम्भीरता से समस्याओं का निस्तारण करें। उक्त निर्देश नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को दिए। नगर निगम अयोध्या के जनसंपर्क अधिकारी राम किशोर यादव ने विज्ञप्ति में बताया कि महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने अपने दफ्तर में जन सुनवाई की। निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जन सामान्य व जनहित की समस्याओं को गंभीरता से लेकर निराकरण करें। साथ ही जिन अधिकारियों कर्मचारियों को सीयूजी नंबर उपलब्ध है वह सभी अधिकारी कर्मचारी अपना नंबर चालू रखें। फोन रिसीव करते हुए शालीनता से बातों को सुनकर त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। अपने सीयूजी नंबरों को प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया के माध्यम से पद और दायित्व से संबंधित जानकारी एक सप्ताह के अंदर सार्वजनिक करें। किसी भी कीमत में निर्देशों का उल्लंघन न किया जाए नहीं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मेयर उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जो भी नागरिक निवास करते हैं और सब की सेवा का कर्तव्य नगर निगम परिवार का है। जिसका उत्तरदायित्व पूर्वक निर्वहन करना हम सब का सामूहिक कर्तव्य है। जनसुनवाई में आशुतोष पांडे ने चौक के पीछे इंटरलॉकिंग से संबंधित, श्रीनिवास अग्रवाल गृह कर, जलकर से संबंधित, मोहम्मद अहमद ने सब्जी मंडी रास्ते के अतिक्रमण से संबंधित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिस के संबंध में महापौरने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।