-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों की बैठक में चर्चा
अयोध्या। जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को जिला अध्यक्ष कविंद्र साहनी की अध्यक्षता में संगठन के कैंप कार्यालय अकब बजाजा में संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए जिला महामंत्री रमेश चौरसिया ने बताया कि एक प्रस्ताव में सड़कों के चौड़ीकरण के मुद्दे पर चर्चा हुई। जिला प्रशासन से मांग की गई कि जिन व्यापारियों की दुकानें चौड़ीकरण में हटाई जा रही हैं उनको पहले कहीं अन्यत्र दुकाने देकर ही हटाया जाए।क्योंकि पीढ़ियों से जो व्यापार करते चले आ रहे हैं उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। बताया कि प्रशासन से यह मांग की गई है कि शहर के अंदर सड़कों को चौड़ा करने के लिए सिर्फ अतिक्रमण हटा देने से सड़क अपने आप चौड़ी हो जाएंगी जिसमें किसी प्रकार की तोड़फोड़ की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
सड़क के किनारे लगने वाले ठेले, गुमटी वालों को कहीं स्थापित करने की व्यवस्था करके अतिक्रमण हटाया जाए। बैठक में अन्य प्रस्ताव में ई-रिक्शा चालकों पर लगाम लगाने की जरूरत है। रिक्शा चालकों को उनके रूट तय कर दिए जाएं। जिससे वे अपने रूट पर ही ई रिक्शा चलाएं। कहा कि ई रिक्शा चालक न तो शाम को लाइट जलाते हैं न ही हार्न बजाते हैं जिससे कई बार दुर्घटनाएं होती हैं। इन पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई।
बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को प्रदेश कार्यालय से आए सदस्यता प्रमाण पत्र एवं परिचय कार्ड का वितरण किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से मानव मेहरोत्रा युवा जिला अध्यक्ष, अमित चौरसिया महानगर अध्यक्ष, सौरभ सरीन, अयोध्या नगर अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, दिग्विजय गर्ग, गोपाल वैश्य, अरुण साहू, प्रभात कुमार अग्रवाल, राजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे, जिनको कार्ड वितरित किए गए उनमें राजीव साहनी, आलोक मनचंदा, अमित चौरसिया, अखिलेश अग्रवाल, सहित अन्य व्यापारियों को कार्ड वितरित किया गया। कार्यक्रम की जानकारी युवा जिला अध्यक्ष मानव मेहरोत्रा ने दी।